Fitkari Ke Upay: फिटकरी (Alum) आमतौर पर वॉटर प्युरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल की जाती है। लेकिन क्या आप जानते है कि ये बालों से लेकर स्किन रिपेयरिंग में भी काम आती है।
फिटकरी में Antiseptic, Antifungal और Antibacterial गुण होते हैं जो स्कैल्प और बालों की देखभाल में मदद करते हैं।
इसके साथ ही स्किन को भी क्लीन करते हैं। खासकर बारिश के मौसम में जब स्किन और हेयर से जुड़ी दिक्कतें बढ़ जाती हैं, तब फिटकरी एक नेचुरल और असरदार उपाय बनकर उभरती है।
बालों के लिए फिटकरी के फायदे
- स्कैल्प की डीप क्लीनिंग: फिटकरी में मौजूद एंटीफंगल एलिमेंट स्कैल्प की क्लीनिंग करते हैं, जिससे डैंड्रफ, खुजली और बदबू जैसी दिक्कतें दूर होती हैं। बारिश के मौसम में स्कैल्प में चिपचिपाहट और पसीना आम होता है, जिससे बाल कमजोर हो सकते हैं। फिटकरी इन सब परेशानियों को दूर कर देती है।
- फिटकरी और गुलाबजल वाला हेयर टॉनिक: एक चम्मच फिटकरी पाउडर को आधा कप गुलाबजल में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें। रात को सोने से पहले स्कैल्प पर स्प्रे करें और हल्के हाथों से मालिश करें। अगली सुबह हल्के शैंपू से धो लें। यह डैंड्रफ कम कर देगा।
- नीम और फिटकरी का हेयर मास्क: 5-6 नीम की पत्तियों को पीसकर उसमें आधा चम्मच फिटकरी पाउडर और थोड़ा पानी मिलाएं। पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों में लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। यह मास्क स्कैल्प इनफेक्शन और खुजली से राहत दिलाता है।
- फिटकरी हेयर वॉश: गुनगुने पानी में फिटकरी का टुकड़ा घोलकर बालों को इससे रिंस करें। इससे स्कैल्प साफ रहता है।
यह भी पढ़ें- Car Care Tips: बारिश में कार को जंग से कैसे बचाएं? अपनाएं ये असरदार टिप्स
फेस और स्किन पर फिटकरी के फायदे
- स्किन पर ग्लो: फिटकरी स्किन को डीप क्लीन करती है और इसके एंटीसेप्टिक गुण फोड़े-फुंसियों, एक्ने और डार्क स्पॉट्स को दूर करने में असरदार है।
- फिटकरी और गुलाबजल का फेस पैक: आधी चम्मच फिटकरी पाउडर में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20-30 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में 3-4 बार लगाने से स्किन पर ग्लो आता है।
- फिटकरी और एलोवेरा जेल: फिटकरी पाउडर और एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे पर लगाकर 30 मिनट बाद धो लें। यह ड्राई स्किन वालों के लिए बेहतरीन है।
- फिटकरी और नींबू का रस: नींबू के रस में फिटकरी मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे हल्के होते हैं। नींबू का साइट्रिक एसिड स्किन को ब्राइट करता है।
- फिटकरी और टमाटर का पल्प: टमाटर के रस में फिटकरी मिलाकर चेहरे पर लगाने से झाइयां और पिग्मेंटेशन कम होते हैं।
फिटकरी के पानी से नहाने के फायदे
- इंफेक्शन से बचाव: फिटकरी के पानी में नहाने से बैक्टीरियल इंफेक्शन, रैशेज और स्किन एलर्जी में आराम मिलता है।
- स्किन ब्राइटनिंग: फिटकरी डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद करती है, जिससे त्वचा में निखार आता है और ब्लैकहेड्स कम होते हैं।
- एजिंग के सिम्टम्स में राहत: रेगुलर इस्तेमाल से स्किन की इलास्टिसिटी बनी रहती है और झुर्रियां कम होती हैं।
- खुजली और बदबु में राहत: गर्मियों या बारिश के मौसम में आने वाली शरीर की बदबु और खुजली को फिटकरी दूर करती है।
- एक्ने कंट्रोल: ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए फिटकरी का पानी सीबम को कंट्रोल कर एक्ने को कम करता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
- गुनगुने पानी में 2-3 चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाएं।
- 30 मिनट तक छोड़ दें और फिर इससे नहा लें।
- नहाने के बाद मॉइश्चराइज़र ज़रूर लगाएं।
- सेंसिटिव स्किन वाले लोग इसका लिमिट में इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें- Aadhaar Card Update New Rules: नया आधार बनवाने या अपडेट कराने वालों के लिए जरूरी खबर, बदले गए दस्तावेजों के नियम