Advertisment

First Woman Bus Driver: इंदौर ने बनाया एक और रिकॉर्ड, ऋतु नरवाले बनी पहली महिला बस ड्राइवर

First Woman Bus Driver: इंदौर ने बनाया एक और रिकॉर्ड, ऋतु नरवाले बनी पहली महिला बस ड्राइवरFirst Woman Bus Driver: Indore sets another record, Ritu Narwale becomes first woman bus driver

author-image
Bansal News
First Woman Bus Driver: इंदौर ने बनाया एक और रिकॉर्ड, ऋतु नरवाले बनी पहली महिला बस ड्राइवर

भोपाल। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल इंदौर की ऋतु
नरवाले प्रदेश की पहली महिला बस ड्राइवर बनी है। बता दें कि बीआरटीएस ने महिलाओं के लिए पिंक बसों की शुरुआत की है। जिसमें रितु ने बस का स्टेयरिंग व्हील थामा और पहली महिला बस ड्राइवर बन गई है। जानकारी के मुताबिक ऋतु नरवाले ने एक महीने तक रोज सुबह 3 से 5 बजे तक बस चलाने की ट्रेनिंग ली और पूरी तरह से ट्रेंड होने के बाद उन्होंने आज बस की स्टीयरिंग थाम कर शहरभर में बस चलाई।

Advertisment

शहर में चलाई जा रही है बसें
इदौर शहर में पिछले 3 सालों से महिलाओं के लिए पिंक बस चलाई जा रही है। लेकिन अभी तक इस बस में महिला केवल कंडक्टर थी। मगर अभी इन बसों में ड्राइव भी महिलाएं ही नजर आएंगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए बीआरटीएस कॉरिडोर में पिंक बसों की शुरू की थीं।

महिला ही होंगी ड्राइव- कंडक्टर

जनसम्पर्क अधिकारी माला ठाकुर का कहना है कि इन बसों को मुख्य रुप से इस विचार के साथ शुरू किया गया था कि इसमें ड्राइवर और कंडक्टर दोनों महिला ही हो, लेकिन लंबे समय से कोई बस महिला ड्राइवर न मिल पाने की वजह से इन बसों को पुरुष ड्राइवर्स चला रहे थे। वहीं अब इन बसों की स्टीयरिंग महिला ने ही थाम ली है। जिसके बाद शहर में महिला की इस बस को चलाएंगी।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1433400172344590341

सीएम ने दी शुभकामनाएं
सीएम शिवराज ने ऋतु को ट्वीट कर बधाई भी दी है। उन्होंने लिखा कि शाबाश ऋतु बेटी! हमारी सरकार की यही कोशिश रहती है कि महिलाओं को अधिक से अधिक अवसर हर क्षेत्र में प्रदान किये जाएँ ताकि वे भी समाज में सम्मान के साथ रहें। ऋतु जैसी और भी बेटियाँ प्रगति की राह पर बढ़ें, मेरी यही कामना है।

Advertisment
Breaking News MP Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार Indore News Another achievement of Indore bus driver first woman bus driver first women Ritu Narwale ऋतु नरवाले पहली महिला बस ड्राइवर मध्य प्रदेश न्यूज़ इंदौर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें