/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/dfghjmk.jpg)
Vande Bharat train: उत्तराखंड वासियों के लिए अब सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का इंतजार खत्म होने वाला है। आखिरकार, अब राज्य को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को 25 मई, सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें... Khelo India University Games: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का वर्चूअली उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
रेल मंत्री रहेंगे मौजूद
इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। हालांकि, ट्रेन 29 मई से रेगुलर चलने लगेगी। इस ट्रेन की आने की वजह से देहरादून और दिल्ली के बीच 4.40 घंटे में सफर किया जा सकेगा।
आधुनिक भारत का सशक्त प्रतीक "वन्दे भारत एक्सप्रेस !"
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल मार्गदर्शन एवं माननीय केंद्रीय रेल मंत्री जी आपके नेतृत्व में 25 मई के दिन उत्तराखण्ड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा मिल रही है। विश्व स्तरीय सुविधाओं एवं अत्याधुनिक तकनीक… https://t.co/ODGkP76qCA
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 24, 2023
जानें ट्रेन टाईम-टेबल
बता दें कि 8 कोच वाली ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे रवाना होगी और 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) पहुंचेगी। वहीं, दिल्ली से शाम 5.50 बजे आनंद विहार से चलकर रात 10.35 बजे देहरादून वापस पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शहर रहेगा। 20458/20457 ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन का किराया अभी फाइनल नहीं हुआ है।
इस ट्रेन के आने के साथ ही भारत में वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 17 हो जाएगी। इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किमी प्रति घंटे है। हालांकि, सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन को 100 के स्पीड में चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें...
MP Bhopal News: भोपाल के पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने नोजल पर जलाया लाइटर, लगी आग, वीडियो आया सामने
MP Sanjay Singh ED Raid: सांसद संजय सिंह के ठिकानों पर छापेमारी, इस मामले में बुरे फंंसे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें