Advertisment

Pub and Bar: MP में पहली बार पब और बार की ऑनलाइन मॉनिटरिंग, इंदौर से हुई शुरुआत, शिकायतों में आई कमी, जानें वजह

Indore Pub and Bar: इंदौर शहर में देर रात तक पब और बार खुले रहने और शराब परोसे जाने की लगातार शिकायतें प्रशासन के पास पहुंच रही थीं।

author-image
Aman jain
Indore Pub and Bar

Indore Pub and Bar

Indore Pub and Bar: इंदौर शहर में देर रात तक पब और बार खुले रहने और शराब परोसे जाने की लगातार शिकायतें प्रशासन के पास पहुंच रही थीं। देर रात तक शराब परोसने के कारण विवाद और सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी वृद्धि हो रही थी।

Advertisment

इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने पब और बार के संचालन को नियंत्रित करने के लिए नया कदम उठाया है। उन्होंने पब और बार के खुलने और बंद होने की रियल-टाइम मॉनिटरिंग शुरू कराई है, ताकि देर रात तक शराब परोसने और उससे जुड़े हादसों पर नियंत्रण लगाया जा सके।

इस मॉनिटरिंग के जरिए प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि तय समय सीमा के बाद पब और बार बंद रहें और नियमों का सख्ती से पालन हो सके।

publive-image

शिकायतें आना हो गई कम (Indore Pub and Bar)

इंदौर में प्रशासन ने पब और बार के संचालन की निगरानी के लिए एक नई पहल शुरू की है। सीसीटीवी कैमरे लगवाकर आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम से इनकी रियल-टाइम निगरानी की जा रही है। इस प्रक्रिया को एक माह हो चुका है।

Advertisment

आपको बता दें कि इसके लागू होने के बाद से किसी भी स्थान से देर रात तक शराब परोसे जाने की शिकायत नहीं मिली है। यह पहल प्रदेश में पहली बार इंदौर में लागू की गई है, और इसका उद्देश्य देर रात तक शराब परोसने से होने वाले विवादों और दुर्घटनाओं को रोकना है।

यह भी पढ़ें- 15 अखाड़ों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान, उज्जैन में जल्द चालू होगी मलखंभ अकादमी

publive-image

कंट्रोल रूम में आ जाता है नोटिफिकेशन (Indore Pub and Bar)

इंदौर में करीब एक माह पहले आबकारी विभाग ने 70 से अधिक पब और बार की ऑनलाइन रियल-टाइम मॉनिटरिंग शुरू की है। इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य निर्धारित समय पर इन पब और बारों को बंद कराना है।

Advertisment

यदि रात 12 बजे के बाद कहीं भी शराब परोसी जाती है, तो कंट्रोल रूम को तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाता है। नोटिफिकेशन मिलने पर उस क्षेत्र का निरीक्षक तुरंत मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंचते हैं।

कंट्रोल रूम में तैनात आबकारी अधिकारी देर रात तक पब और बार की गतिविधियों पर नजर रखते हैं, ताकि नियमों का सख्ती से पालन हो सके और देर रात तक शराब परोसने से जुड़े हादसों और विवादों को रोका जा सके।

संख्‍या ज्‍यादा होने से नहीं हो पाती थी जांच

इंदौर में बार और पबों की संख्या अधिक होने के कारण आबकारी विभाग के लिए सभी स्थानों पर नियमित जांच करना मुश्किल हो जाता था। इस वजह से कई बार पब और बार देर रात तक संचालित होते थे, जिससे शराब परोसे जाने के कारण विवाद और दुर्घटनाएं होती थीं।

Advertisment

अब इस समस्या का समाधान करने के लिए आबकारी विभाग ने सीसीटीवी कैमरे लगाकर सभी बार और पबों को कंट्रोल रूम से कनेक्ट कर दिया है। इस निगरानी प्रणाली से देर रात तक शराब परोसे जाने की घटनाओं पर रोक लगी है और विवादों की संख्या भी कम हो गई है।

यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- बंटोगे तो कटोगे: दोहराई UP के CM योगी की बात, 25 साल बाद होगा बच्‍चों के लिए खतरा

topnews MP big news MP news Indore News Bar and Pub in Indore online monitoring Bar in Indore Pub in Indore bar news pub news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें