Advertisment

UPPSC First Rank : कैसे पाएं यूपीपीएससी में सफलता, टॉपर दिव्या सिकरवार ने दिया मंत्र

आगरा। UPPSC First Rank : जिले के एत्मादपुर ब्लॉक के एक छोटे से गांव नागला रामी में आज जश्न का माहौल है, क्योंकि उनकी बेटी दिव्या सिकरवार ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। आप कैसे यूपीपीएससी में सफलता पाएं, टॉपर दिव्या सिकरवार ने इसका मंत्र दिया है।

author-image
Bansal News
UPPSC First Rank : कैसे पाएं यूपीपीएससी में सफलता, टॉपर दिव्या सिकरवार ने दिया मंत्र

आगरा। UPPSC First Rank : जिले के एत्मादपुर ब्लॉक के एक छोटे से गांव नागला रामी में आज जश्न का माहौल है, क्योंकि उनकी बेटी दिव्या सिकरवार ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। आप कैसे यूपीपीएससी में सफलता पाएं, टॉपर दिव्या सिकरवार ने इसका मंत्र दिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Bemetara Birampur News : दो पक्षों में खूनी संघर्ष ने ली जान, साजा थाना पुलिस पर भी पथराव

यूपीपीएससी परीक्षा परिणाम पर लड्डू बांटे

बता दें कि यूपीएससी का परीक्षा परिणाम के बाद से ही गांव में लड्डू बांटे जा रहे हैं और दिव्या के साथ सेल्फी लेने की लोगों में होड़ लगी है। शुक्रवार रात को घोषित यूपीपीएससी परीक्षा -2022 के परिणाम में 26 वर्षीय सिकरवार पहले नंबर पर रही हैं। उन्होंने तीसरे प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण की है।

यह भी पढ़ें- Delhi RRTS News : भारत की पहली रैपिड रेल के लिए खोदी गई पहली सुरंग

Advertisment

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से सेवानिवृत्ति के बाद खेती कर रहे राजपाल सिकरवार की सबसे बड़ी बेटी दिव्या का कहना है कि उसकी गृहणी मां सरोज देवी उसकी प्रेरणा का मुख्य स्रोत है। सिकरवार ने बताया कि मैं अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देना चाहूंगी, जिसने तमाम परेशानियों के बावजूद हर बार मेरा साथ दिया।

यह भी पढ़ें – Burhanpur Nepanagar News : हेमा मेघवाल के साथियों पर बड़ा एक्शन; 1 हजार जवान तैनात, गोली से ग्रामीण घायल

लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध होना जरूरी

दिव्या सिकरवार ने कहा कि मेरे पिता ने भी मुझे प्रेरित किया। जब मैं दो बार परीक्षा में सफल नहीं हुई, तो उन्होंने मुझे प्रयास करते रहने को कहा। सेल्फी लेने वालों को निराश नहीं करते हुए उन्होंने कहा कि आप ग्रामीण पृष्ठभूमि से हों या फिर शहरी, लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध होना जरूरी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-  MP 2nd Vande Bharat Train : मध्य प्रदेश को मिल सकती है दूसरी वंदे भारत, कहां से कहां तक चलेगी?

अपनी सफलता का मंत्र साझा करते हुए दिव्या सिकरवार ने कहा कि सोशल मीडिया से दूर रहें, पढ़ाई पर ध्यान दें और पढ़ाई के घंटों को कभी ना गिनें। आगरा के सेंट जॉन कॉलेज से परास्नातक, दिव्या ने कहा कि उन्होंने कॉलेज में रहते हुए ही इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।

दिव्या सिकरवार ने कहा कि मैंने घर में पढ़ाई की और समाजशास्त्र के लिए ऑनलाइन कक्षाएं लीं। मैंने कभी पढ़ाई के घंटे नहीं गिने। मैंने एनसीईआरटी किताबों की भी मदद ली।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Bijapur Sukma Naxal News : नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई; ड्रोन-हेलीकॉप्टर से बमबारी, प्रेस नोट जारी

Divya Sikarwar How to get success in UPPSC uppsc UPPSC First Rank UPPSC Topper
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें