Advertisment

First Plant Make Waste Hydrogen : महाराष्ट्र के पुणे में लगेगा हाइड्रोजन बनाने का पहला संयंत्र, जानिए कितनी आएगी लागत

देश में ठोस अपशिष्ट (कचरे) से हाइड्रोजन बनाने का पहला संयंत्र महाराष्ट्र के पुणे में लगाया जाएगा। इसपर कुल 430 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

author-image
Bansal News
First Plant Make Waste Hydrogen :  महाराष्ट्र के पुणे में लगेगा हाइड्रोजन बनाने का पहला संयंत्र, जानिए कितनी आएगी लागत

गुवाहाटी।  देश में ठोस अपशिष्ट (कचरे) से हाइड्रोजन बनाने का पहला संयंत्र महाराष्ट्र के पुणे में लगाया जाएगा। इसपर कुल 430 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पर्यावरण अनुकूल समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी ‘द ग्रीन बिलियंस लि.’ (टीजीबीएल) हाइड्रोजन बनाने का संयंत्र लगाएगी। कंपनी ने इस संबंध में पुणे नगर निगम के साथ 30 साल का दीर्घकालीन समझौता किया है।

Advertisment

जानिए टीजीबीएल ने क्या कहा

टीजीबीएल के चेयरमैन और संस्थापक प्रतीक कनाकिया ने पीटीआई-भाषा से कहा कि यह संयंत्र अगले साल तक 350 टन ठोस कचरे का प्रतिदिन निपटान करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी 350 टन ठोस अपशिष्ट से 10 टन हाइड्रोजन प्रतिदिन उत्पादित करने की योजना है। हम हडपसर इंडस्ट्रियल एस्टेट में संयंत्र स्थापित कर रहे हैं। देश में ठोस कचरे से हाइड्रोजन प्राप्त करने का यह पहला प्रयास है।’’ कनाकिया ने कहा कि कंपनी संयंत्र स्थापित करने में 350 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इसके अलावा 82 करोड़ रुपये भंडारण सुविधा तथा ‘लॉजिस्टिक’ जरूरतों पर खर्च किये जाएंगे।

green hydrogen hydrogen car hydrogen fuel green hydrogen plant biomass hydrogen plant green hydrogen from waste green hydrogen plant cost in india hydrogen hydrogen energy hydrogen energy storage hydrogen from agriculture waste hydrogen gas plants hydrogen plant india's first biomass hydrogen plant india's first hydrigen plant india's hydrogen plant liquid hydrogen waste to hydrogen waste treatment plant waste treatment plant process
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें