Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, क्या दिग्गज दिखा पाएंगे कमाल?

रमन सिंह, लता उसेंडी, महेश गागड़ा, केदार कश्यप, मोहम्मद अकबर, मोहन मरकाम दीपक बैज और कवासी लखमा पहले चरण में ये वो दिग्गज चेहरे हैं।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, क्या दिग्गज दिखा पाएंगे कमाल?

Aaj Ka Mudda: रमन सिंह, लता उसेंडी, महेश गागड़ा, केदार कश्यप, मोहम्मद अकबर, मोहन मरकाम दीपक बैज और कवासी लखमा छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में ये वो दिग्गज चेहरे हैं। जो बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार के रुप में दांव पर लगे हैं।

Advertisment

20 सीटों पर कई दिग्गज मैदान में

बस्तर की 12 सीटों समेत 20 विधानसभा में मंगलवार को वोटिंग होने जा रही है। इन 20 सीटों पर 223 चेहरे मैदान में हैं। लेकिन सभी की नजर उन खास चेहरों पर होगी। जिनके साथ पार्टी का भविष्य भी दांव पर लगा है। इन इलाकों में पिछला चुनाव बीजेपी के लिए कुछ खास नतीजे लेकर नहीं आया था।

पिछले चुनाव में हार गए थे बड़े चेहरे

बीजेपी के लगभग सभी बड़े चेहरों की बीते चुनाव में हार हुई थी  और सिर्फ पूर्व सीएम रमन सिंह और दिवंगत नेता भीमा मंडावी को जीत मिली थी। मौजूदा स्थिति में 20 में से 19 सीटों पर कांग्रेस काबिज है।

कांग्रेस एक बार फिर से दिल जीतने की बात कर रही है। तो बीजेपी फिर से अपना गढ़ हासिल करने की बात कह रही है।

Advertisment

जतिन जायसवाल बोले कांग्रेस की होगी वापसी

कांग्रेस बहुत अच्छी स्थिति में हैं। कांग्रेस सरकार की जो योजनाएं हैं। वो बहुत ही अच्छी हैं इस कारण से कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी करेगी। भविष्य सबका उज्जवल है।कांग्रेस पार्टी पूरी 12 सीटों पर जीत रही है। -जतिन जायसवाल कांग्रेस प्रत्याशी जगदलपुर

बीजेपी ने भी किया जीत का दावा

देखिए क्या होता है, भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ती है। उसके कार्यकर्ता को टिकट देती है। उसका कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है। ये आप लोगों का विषय है कि मंत्री थे या कोई और बड़े पद पर थे। हमारे लिए सभी कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही वे पूरे जोश के साथ मैदान में है और जो उम्मीदवार लड़ रहे हैं वो जरूर जीतेंगे। -बीजेपी कार्यकर्ता

नक्सल प्रभावित सीटों पर मतदान

छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित सीटों पर मतदान होना है। एक तरफ प्रशासन के सामने नक्सल चुनौती होगी। तो दूसरी तरफ जनता को पोलिंग बूथ तक लाने की मुश्किल। इलाके के वोटिंग ट्रेंड बताते हैं कि वोट पंडुम यानी लोकतंत्र के त्योहार को जनता पूरे उत्साह के साथ मनाती आई है।

Advertisment

पहला चरण का मतदान चुनावी फिजा को तय कर देता है और इस बार भी चुनाव में कौन सत्ता पर काबिज होगा। ये बस्तर और राजनांदगांव की जनता तय कर देगी।

ये भी पढ़ें:

Morning Beauty Tips: सुबह उठकर मुरझाया हुआ चेहरा ऐसें करें ठीक, अपनाएं ये 5 तरीके

The Railway Men Trailer: ऐसे रातों-रात कब्रिस्तान में तब्दील हुआ था भोपाल, सामने आया वेब सीरीज का ट्रेलर

Advertisment

MP Election 2023: टोटके लगाएंगे नैया पार, समर्थकों ने BJP प्रत्‍याशी को पहनाई नींबू-मिर्च की माला

Delhi Pollution Alert: दिल्ली में दिवाली बाद लागू होगा ऑड-ईवन सिस्टम, 10 नवंबर तक स्कूल बंद

Gharelu Nuskhen: प्रदूषण से हो रही है सांस लेने की दिक्कत तो इन आसान घरेलु नुस्खों से मिलेगी राहत

छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, प्रथम चरण मतदान छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ न्यूज, बस्तर न्यूज, Chhattisgarh Election 2023, First Phase Voting Chhattisgarh, Chhattisgarh News, Bastar News,

chhattisgarh news bastar news Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 First Phase Voting Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें