अमरावती। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Elections)में 2,723 पंचायत सीटों पर चुनाव पर मतदान (voting)आज । अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुआ और अपराह्न साढ़े तीन बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि मतगणना शाम चार बजे शुरू होगी। वार्ड सदस्यों की 20,157 सीटों के लिये भी चुनाव हो रहे हैं। मतदान चार चरणों में 21 फरवरी तक चलेगा। आज प्रथम चरण का मतदान हो रहा है।
पंचायती राज विभाग के अनुसार 3,249 पंचायत सरपंचों के पद के लिए चुनाव होने थे जिनमें से 525 को सर्वसम्मति से चुन लिया गया। नेल्लोर जिले के एक गांव के लिए किसी ने नामांकन नहीं भरा। सरपंच के पद के लिए 7,506 उम्मीदवार मैदान में हैं और वार्ड सदस्य के लिए 43,601 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। मतदान मतपत्र से हो रहा है और किसी राजनीतिक पार्टी के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।