Advertisment

First Nasal Vaccine: कोरोना मरीजों के लिए राहत की खबर, आ गया भारत का पहला नाक का टीका, जानें खबर

भारत को पहला नाक का टीका ( First Nasal Vaccine) मिल गई है जहां पर भारतीय फार्मा कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की इंट्रानेजल वैक्सीन को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए मंजूरी दी है।

author-image
Bansal News
First Nasal Vaccine: कोरोना मरीजों के लिए राहत की खबर, आ गया भारत का पहला नाक का टीका, जानें खबर

नई दिल्ली। First Nasal Vaccine जहां पर वैश्विक महामारी कोरोना के मामलें थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं पर कोरोना मरीजों के लिए खुशखबरी सामने आई है जहां पर भारत को पहला नाक का टीका ( First Nasal Vaccine) मिल गई है जहां पर भारतीय फार्मा कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की इंट्रानेजल वैक्सीन को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए मंजूरी दी है।

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा कि, "कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को बड़ा बूस्ट मिला है. भारत बायोटेक के ChAd36-SARS-CoV-S COVID-19 (चिंपांजी एडेनोवायरस वेक्टरेड) रीकॉम्बिनेंट नेजल वैक्सीन को आपातकालीन स्थिति में 18 साल से ज्यादा आयु वर्ग के उपयोग के लिए अनुमति दी गई है। साथ ही कहा कि, यह देश का पहला नाक वाला टीका होगा,यह कदम महामारी के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा।

क्या है नेजल वैक्सीन 

आपको बताते चलें कि, इस वैक्सीन के जरिए खुराक नाक के माध्यम से दी जाती है, न कि मौखिक रूप से या हाथ के माध्यम से. वैक्सीन को या तो एक विशिष्ट नाक स्प्रे के जरिए या एरोसोल डिलीवरी के माध्यम से इंजेक्ट किया जाता है। जहां भारत बायोटेक ने पिछले महीने अपने इंट्रानैसल (Intranasal) कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के लिए तीसरे चरण और बूस्टर खुराक का परीक्षण पूरा किया था। जहां पर दो चरणो में परीक्षण के बाद अब वैक्सीन बनकर तैयार हुई है।

covid 19 कोविड 19 Covid Vaccine कोविड वैक्सीन Bharat Biotech भारत बायोटेक DCGI Nasal Vaccine डीसीजीआई नाक वैक्सीन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें