Advertisment

First Multiplex In Kashmir: कश्मीर में सालों बाद सिनेमाघर, LG मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन

First Multiplex In Kashmir: कश्मीर में सालों बाद सिनेमाघर, LG मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन First Multiplex In Kashmir: After years of cinema hall in Kashmir, LG Manoj Sinha inaugurated

author-image
Bansal news
First Multiplex In Kashmir: कश्मीर में सालों बाद सिनेमाघर, LG मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन

First Multiplex In Kashmir: कश्मीर एक दौर में बॉलीवुड के डायरेक्टर की पसंदीदा शूटिंग लोकेशन हुआ करता थी लेकिन आतंकी घटनाओं और विद्रोह ने धीरे-धीरे इस चलन को बंद कर दिया और इस वजह से यहां पर सिनेमा हॉल भी बंद हो गए। कश्मीर घाटी को आखिरकार अपना पहला मल्टीप्लेक्स थिएटर (First Multiplex In Kashmir ) मिल गया है। इस वजह से लगभग 4 दशकों के बाद कश्मीर के लोग इतने बड़े स्तर पर फिल्म देख पाएंगे। मल्टीप्लेक्स थिएटर का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने किया।

Advertisment

publive-image

क्या है खासियत

श्रीनगर के शिपोरा इलाके में स्थित मल्टीप्लेक्स में तीन स्क्रीन हैं और इसके साथ 520 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। मल्टीप्लेक्स की खास बात यह है कि इसमें कशमीर की एक खास झलक भी देखने को मिलती है। इसके सीलिंग पर कश्मीर की पारंपरिक 'खतमबंद' (Khatamband) कश्मीरी कला का चित्रण किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मल्टीप्लेक्स को बनाने में लोकल कलाकारों ने अपना योगदान दिया है।

publive-image

कभी कश्मीर में 15 से ज्यादा सिनेमाघर हुआ करते थे, लेकिन आतंकवादी हमलों की वजह से दशकों पहले ये सारे सिनेमाघर बंद हो गए थे और आज के समय में एक बार फिर से कश्मीर में सिनेमा की एंट्री होेने जा रही है। मल्टीप्लेक्स के मालिक विकास धर ने मीडिया से बातचीत में कहा-'मैं जाहिर नहीं कर सकता। मेरा चेहरा वो खुशी बयां नहीं कर पा रहा है जो में महसूस कर रहा हूं। ये दिन किसी सपने के पूरे होने जैसा है. मुझे मौका मिलेगा तो मैं सिनेमा को कश्मीर के हर जिले में पहुंचाना चाहूंगा'। वहीं उद्घाटन के मौके पर LG मनोज सिन्हा ने कहा कि वो कश्मीर के हर जिले में सिनेमाघर देखना चाहते हैं और ये वाकई शानदार होगा।

hindi film Kashmir bollywood jammu kashmir film कश्मीर जम्मू कश्मीर cinema सिनेमा hindi Cinema Kashmir first Multiplex multiplex Multiplex in Kashmir कश्मीर में मल्टीप्लेक्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें