
Ram Mandir Invitation Card: अयोध्या में श्री राम विराजमान होने वाले हैं। अयोध्या नगरी अपने नाथ के आगमन के लिए सज रही है। अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे और अब पहले निमंत्रण पत्र की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
ऐसा है निमंत्रण पत्र
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1742788867634106605
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस निमंत्रण पत्र में राम मंदिर और श्री राम से जुड़ी हर एक जानकारी दी गई है।
स्कैन करके अतिथियों का होगा सत्यापन
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले अतिथियों की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भेजे जा रहे निमंत्रण पत्र पर क्यूआर कोड भी अंकित किया गया है ताकि आमंत्रित विशिष्टजन के वेश में कोई अवांछनीय तत्व कार्यक्रम स्थल एवं रामनगरी में प्रवेश न कर सके। सुरक्षाकर्मी इसे स्कैन कर अतिथि का सत्यापन करेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1730816107966247074
क्यूआर कोड निमंत्रण पत्र का है हिस्सा
बुधवार को यहां पहुंचे एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड निमंत्रण पत्र चेक करने की प्रक्रिया से जुड़ा एक पक्ष है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि महोत्सव में आने वाला प्रत्येक आमंत्रित अतिथि बिना किसी परेशानी के लिए मंदिर पहुंचे और सुगमता के साथ यहां से प्रस्थान करे।
ये भी पढ़ें:
Attack On Iran: ईरान में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास विस्फोट, 103 लोगों की मौत
New Year 2024 Rashifal: मकर राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल
UP News: अयोध्या राम मंदिर-सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, यूपी STF ने दो को किया गिरफ्तार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें