Advertisment

First Integrated Rocket Center: जल्द यहां पर होने वाला है पहला एकीकृत रॉकेट सेंटर स्थापित, जानें पूरी खबर

author-image
Bansal News
First Integrated Rocket Center: जल्द यहां पर होने वाला है पहला एकीकृत रॉकेट सेंटर स्थापित, जानें पूरी खबर

हैदराबाद।  First Integrated Rocket Center तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के. टी. रामाराव ने राज्य में देश का पहला एकीकृत रॉकेट डिजाइन, निर्माण व परीक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए शुक्रवार को ‘स्काईरूट’ का समर्थन किया।

Advertisment

जानें इसकी पूरी जानकारी

एक विज्ञप्ति के अनुसार ‘स्काईरूट’ एयरोस्पेस के विक्रम-एस रॉकेट के सफल प्रक्षेपण का जश्न मनाने के लिए यहां टी-हब में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रामा राव ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि यह सुविधा तेलंगाना में स्थापित होगी। हैदराबाद में स्थित स्टार्टअप टी-हब ने 18 नवंबर को भारत के पहले निजी रॉकेट का प्रक्षेपण किया था। ‘स्काईरूट’ टीम को बधाई देते हुए, रामा राव ने गर्व और खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हैदराबाद की इस कंपनी ने सभी बाधाओं को तोड़ दिया।

Telangana News First Integrated Rocket Center
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें