Advertisment

India’s First Hydrogen Bus: भारत में हवा-पानी की मदद से चलने वाली पहली हाइड्रोजन बस शुरू, जानें इसकी खासियतें

India’s First Hydrogen Bus: भारत में हवा-पानी की मदद से चलने वाली पहली हाइड्रोजन बस शुरू, जानें इसकी खासियतें.

author-image
Shyam Nandan
India’s First Hydrogen Bus: भारत में हवा-पानी की मदद से चलने वाली पहली हाइड्रोजन बस शुरू, जानें इसकी खासियतें

नई दिल्ली। India’s First Hydrogen Bus: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा पर पहली हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

Advertisment

नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ से शुरू हुई भारत की पहली हाइड्रोजन बस देश की ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

हाइड्रोजन बसके लाभ

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करके तैयार ग्रीन हाइड्रोजन, कम कार्बन और आत्मनिर्भर आर्थिक मार्गों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता रखता है।

यह फ्यूल या औद्योगिक फीडस्टॉक के रूप में साल भर और विभिन्न क्षेत्रों में घरेलू स्तर पर प्रचुर मात्रा में नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों का दोहन करने की संभावना प्रदान करता है।

Advertisment

ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक

मंत्रालय के अनुसार, ग्रीन हाइड्रोजन में पेट्रोलियम रिफाइनिंग, उर्वरक उत्पादन और इस्पात विनिर्माण जैसे उद्योगों में बायो फ्यूल डेरिवेटिव्स फीडस्टॉक को बदलने की क्षमता है।

हाइड्रोजन संचालित फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी और ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में उभर रहा है।

कैसे काम करता है ग्रीन हाइड्रोजन बस

हाइड्रोजन फ्यूल सेल में विद्युत रासायनिक प्रतिक्रिया एनोड पर हाइड्रोजन और कैथोड पर हवा से ऑक्सीजन को पानी में परिवर्तित करती है, जिससे इलेक्ट्रॉनों के रूप में विद्युत ऊर्जा निकलती है।

Advertisment

हाइड्रोजन फ्यूल सेल अन्य गतिशीलता समाधानों की तुलना में उल्लेखनीय एफिशिएंसी दक्षता का दावा करते हैं और बैटरी चालित वाहनों की तुलना में अधिक रेंज और कम फ्यूल भरने के समय जैसे कई लाभ प्रदान करते हैं।

वैज्ञानिक रूप से डिजाइन किया गया है कार्यक्रम

हाइड्रोजन गैस को सिलेंडरों में आमतौर पर 350 बार के दबाव पर स्टोर किया जाता है। इसके लिए इंडियन ऑयल पूर्ण वैज्ञानिक पद्धति से उन्नत कार्यक्रम विकसित किया है.

इस दिशा में इंडियन ऑयल ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में खास मार्गों पर ग्रीन हाइड्रोजन संचालित 15 ईंधन सेल बसों के परिचालन की टेस्टिंग करने के लिए वैज्ञानिक रूप से डिजाइन किए गए कार्यक्रम की शुरुआत की है।

Advertisment

ग्रीन हाइड्रोजन की दिशा में भारत की पहल

25 सितंबर, 2023 को इंडिया गेट से दो ईंधन सेल बसों के पहले सेट का शुभारंभ इस प्रयास में एक पहला कदम है।

यह कार्यक्रम हाइड्रोजन फ्यूल सेल बसों के संचालन के लिए 350 बार प्रेशर पर ग्रीन हाइड्रोजन के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए भारत की पहली पहल का प्रतिनिधित्व करता है।

ये भी पढ़ें:

>> ED PFI Members Raid: ईडी ने केरल में पीएफआई के ठिकानों पर मारा छापा, पांच साल के लिए लगाया था प्रतिबंध

>> Rahul Gandhi Visit CG: आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंने पहुंचे राहुल गांधी, विकास कार्यों की देंगे सौगात

>> 25th September History: राजनीतिक दिग्गजों के जन्मदिन का खास दिन आज, जानिए आज की महत्वपूर्ण घटनाएं

>> CG Elections 2023: चुनावी राज्यों पर पीएम मोदी की नजर, कांग्रेस शासित राज्य में 30 सितंबर और 3 अक्टूबर को करेंगे दौरा

>> Indian Air Force Drone Show: आज पहला C-295 विमान भारतीय वायुसेना में हुआ शामिल, मंत्री राजनाथ सिंह रहे मौजूद

first hydrogen bus, hydrogen bus, first hydrogen bus of india, hydrogen features in hindi, पहली हाइड्रोजन बस, हाइड्रोजन बस, भारत की पहली हाइड्रोजन बस, हाइड्रोजन की विशेषताएं हिंदी में

Hydrogen Bus first hydrogen bus first hydrogen bus of india hydrogen features in hindi पहली हाइड्रोजन बस भारत की पहली हाइड्रोजन बस हाइड्रोजन बस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें