WTC Final 2023: आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम दौर में है। प्लेऑफ्स के लिए 4 टीमें क्वालिफाई कर चुकी है, जो ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेगी। बीते रविवार को लीज स्टेज के मुकाबले खत्म हो गए। कुल 6 टीमें टूर्नामेंट्स से बाहर हो चुकी है। ऐसे में जो खिलाड़ी लंदन के ओवल में 7 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का हिस्सा है, उनको लेकर मंगलवार को पहली फ्लाइट लंदन के लिए उड़ जाएगी।
यह भी पढ़ें… Papua New Guinea Facts: पापुआ न्यू गिनी के चौंका देने वाले फैक्ट, यहां रात में नहीं होता नेता का स्वागत
बता दें कि मंगलवार, 23 मई को 7 रेगुलर क्रिकेटर्स, एक रिजर्व खिलाड़ी और 3 नेट्स गेंदबाज यानि कुल 11 खिलाड़ियों को लेकर WTC Final 2023 की तैयारी के लिए मंगलवार तड़के फ्लाइट इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।
विराट कोहली सहित 11 खिलाड़ी होंगे रवाना
टीम के सात खिलाड़ियों में विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट शामिल हैं। जाहिर है, उनादकट को छोड़कर ये सभी क्रिकेटर उन छह फ्रेंचाइजी से हैं, जिनका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अभियान लीग स्टेज में खत्म हो गया था।
बता दें कि नेट्स में चोटिल होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनादकट को रिप्लेस कर दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनादकट और उमेश यादव दोनों को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के विशेषज्ञों ने फिट कर दिया है। हालांकि, मैच में खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।
रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल होनहार तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी पहले बैच के हिस्से के रूप में लंदन की यात्रा करने के लिए तैयार है। उनके साथ नेट्स के लिए तेज गेंदबाज – अनिकेत चौधरी, आकाश दीप और यारा पृथ्वीराज भी लंदन जा रहे है।
यह भी पढ़ें… Bajrang Punia: पहलवान बजरंग पूनिया ने स्वीकारी बृजभूषण शरण की चुनौती, कहा- देश के सामने आएगा पूरा सच
29 मई को जाएगा दूसरा जत्था
बता दें कि WTC Final 2023 के लिए बाकी बचे खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, किशन और रिजर्व खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और रुतुराज गायकवाड़ के आईपीएल फाइनल के बाद की अगली रात यानि 29 मई को लंदन के लिए रवाना होने की उम्मीद है।