नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने शुक्रवार को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर एक आवास योजना की शुरुआत की, जिसमें दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर सभी श्रेणियों में 5,500 फ्लैट शामिल होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डीडीए ने बताया कि यह कदम सभी के लिये किफायती आवास उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृष्टि और डीडीए के आवास की उपलब्धता को गुणात्मक रूप से बढ़ाने के लिये उपराज्यपाल वीके सक्सेना के ‘लगातार मार्गदर्शन’ के अनुरूप उठाया गया है।
पसंदीदा इलाके में फ्लैट बुक करने की सुविधा
डीडीए की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था ने 14 जून को शहरी निकाय की ऑनलाइन पहले आओ, पहले पाओ आवास योजना के चौथे चरण की शुरुआत को मंजूरी दे दी, जिसमें टोकन राशि का भुगतान करके पसंदीदा इलाके में फ्लैट बुक करने की सुविधा थी।
योजना के तहत, नरेला, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायक पुरम में 1-बीएचके फ्लैट, नरेला और द्वारका में 2-बीएचके फ्लैट, और जसोला में 3-बीएचके फ्लैट उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें :
1 July Ka Panchang: आज से लग रहा है ज्येष्ठा नक्षत्र, आज का पंचांग के अनुसार जानें क्या है राहू काल
Shahdol PM Modi: कुछ इस तरह यादगार बनेगा पीएम मोदी का शहडोल दौरा