Advertisment

First FIR on Twitter: बुजुर्ग का वीडियो वायरल होने पर ट्विटर के खिलाफ पहला केस दर्ज , धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

First FIR on Twitter: बुजुर्ग का वीडियो वायरल होने पर ट्विटर के खिलाफ पहला केस दर्ज , धार्मिक भावनाएं भड़काने का लगा आरोप, First case registered against Twitter after video of elderly man went viral accused

author-image
Shreya Bhatia
First FIR on Twitter: बुजुर्ग का वीडियो वायरल होने पर ट्विटर के खिलाफ पहला केस दर्ज , धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

गाजियाबाद। (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित करने के सिलसिले में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर, एक समाचार पोर्टल और छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग मुस्लिम गाजियाबाद में कुछ लोगों के कथित हमले के बाद अपनी व्यथा सुनाता दिख रहा है। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन में एक स्थानीय पुलिसकर्मी ने शिकायत दर्ज कराई और उसके आधार पर मंगलवार रात करीब 11.30 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई। इसमें आरोप लगाया गया है कि वीडियो को सांप्रदायिक अशांति भड़काने के इरादे से साझा किया गया था।

Advertisment

गाजियाबाद पुलिस ने क्यों दर्ज किया केस?

सोशल मीडिया पर 14 जून को सामने आए वीडियो क्लिप में बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति अब्दुल समद सैफी ने आरोप लगाया कि कुछ युवकों ने उसकी पिटाई की और उनसे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए कहा।गाजियाबाद पुलिस ने मामले में कोई सांप्रदायिक पहलू होने से इनकार किया और कहा कि आरोपी उस ताबीज से नाखुश थे जो सैफी ने उन्हें बेचा था। पुलिस ने मुसलमानों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान कल्लू और आदिल के रूप में हुई है। उनके अलावा पोली, आरिफ, मुशाहिद और परवेश गुर्जर भी इस घटना में शामिल थे। पुलिस ने बाद में मंगलवार को क्लिप साझा करने को लेकर ट्विटर इंक, ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया, समाचार वेबसाइट द वायर, पत्रकारों मोहम्मद जुबैर और राणा अय्यूब, कांग्रेस के नेताओं सलमान निजामी, मश्कूर उस्मानी, डॉ शमा मोहम्मद और लेखिका सबा नकवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

धाराओं 153, 153ए, 295 ए, 120बी के तहत मामला दर्ज 

प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘इन लोगों ने मामले की सच्चाई की पुष्टि नहीं की और सार्वजनिक शांति को बाधित करने एवं धार्मिक समूहों के बीच विभाजन के इरादे से इसे सांप्रदायिक पहलू देकर ऑनलाइन साझा किया।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘इसके अलावा, ट्विटर इंक और ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया ने भी इन ट्वीट को हटाने के लिए कोई उपाय नहीं किया।’’ प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153ए (धर्म, वर्ग आदि के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 ए (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वास का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य करना), 120बी (आपराधिक साजिश) और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisment
rahul gandhi Congress राहुल गांधी hindi news information social media news in hindi FIR गाजियाबाद yogi adityanath twitter सोशल मीडिया ट्विटर UP Government योगी आदित्यनाथ 'Jai Shri Ram Advice Amulets Beard shaved Communal angle Elderly beating Ghaziabad Hindi Samachar ghaziabad News ghaziabad news in hindi ghaziabad news latest ghaziabad news today ghaziabad police indecency Latest Ghaziabad News in Hindi Religious sentiment अभद्रता एफआईआर गाजियाबाद पुलिस जय श्री राम ताबीज दाढ़ी काटी धार्मिक भावना नसीहत बुजुर्ग पिटाई सांप्रदायिक एंगल सूचना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें