भोपाल। शिवराज सरकार (Shivraj Government) के चौथे कार्यकाल का मंगलवार को पहला बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आज बजट (MP Budget 2021) को विधानसभा में पेश कर रहे हैं। इससे पहले सोमवार को बजट से एक दिन पहले आर्थिक सर्वेक्षण (economic survey) प्रस्तुत किया गया था। अब इस बजट को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश कर रहे हैं। कोरोना महामारी के दौर में जहां एक ओर महंगाई लगातार पैर पसार रही है, वहीं प्रदेश को काफी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है। सालाना प्रति व्यक्ति आय में 4.71 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं पिछले वर्ष की तुलना में इस साल की जीडीपी में 3.37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। 2020-21 के बजट के अनुसार राज्य से कुल प्राप्त रकम 1,36,596.36 करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
शिक्षा में खास…
-सीएम राइज योजना का संचालन किया जाएगा
-9200 स्कूलों को अपडेट किया जाएगा
-ज्ञानोदय स्कूलों को सीबीएसई में अपग्रेड किया जाएगा
-24 हजार 200 शिक्षकों की भर्ती होगी
-स्कूली बच्चों के लिए परिवहन सुविधा
-पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा
-IIM इंदौर और IIT गांधीनगर में होगी टीचर्स ट्रेनिंग
-इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के साथ समझौते किए जाएंगे
सड़कें होंगी प्राथमिकता…
-पन्ना में डायमंड म्यूजियम बनेगा
-सिंचित क्षेत्र के लिए बजट प्रावधान 6 हजार 436 करोड़
-नर्मदा घाटी विकास के लिए 3680 करोड़
-जल जीवन मिशन के लिए प्रावधान
-हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य
-5962 करोड़ का प्रावधान
-सी एम राइज योजना के लिए 1500 करोड़
-नवीन ऊर्जा विभाग के लिए 44152 करोड़
-जबलपुर में नया विज्ञान केंद्र
-कुपोषण दूर करने पोषण वाटिकाएं कार्यक्रम
-लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुचांई जाएगी
–
मेडिकल कॉलेज में सीट बढोतरी का लक्ष्य
-3200 सीटें की जाएंगी
-भोपाल, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में होंगे एक हजार बिस्तर
-गैस पीड़ितों को राज्य सरकार देगी पेंशन
-15 हजार 200 करोड़ का प्रावधान
-किसान कल्याण योजना में 400 करोड़ देंगे
-3200 करोड़ प्रस्तावित
कृषि में खास
-गेहूं और दलहन के लिए एमपी को मिला सात बार सम्मान
-एमपी को सात बार मिला कृषि कर्मण अवॉर्ड
-पीएम सम्मान निधि में किसानों को राशि मिली
–
बंजर और बेकार जमीन को उर्वरक बनाया जाएगा
-71 लाख किसानों को आठ हजार करोड़ मिले
-शून्य फीसदी पर लोन देने के लिए एक हजार करोड़
-चना मसूर खरीद के लिए भुगतान किया गया
–
फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित होंगी
-वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट पर जोर
चिकित्सा में खास
-मिशन नरामय योजना लागू होगी
-जबलपुर, ग्वालियर में कैंसर अस्पताल
-मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ेगी
-9 मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे
-2022-23 तक MBBS सीटों की संख्या 3250 होगी
-बीएससी नर्सिंग सीटों की संख्या 810 की गई
-एमएससी नर्सिंग के सीटों की संख्या 320 हुई
-गैस पीड़ितों की पेंशन होगी शुरू
पर्यटन में खास
-होम स्टे और ग्राम स्टे विकिसित होंगे
-पर्यटन में निजी निवेश बढ़ेगा
-पन्ना में डायमंड म्यूजियम बनेगा
-छतरपुर के जटाशंकर में रोप-वे बनेगा
शहरी विकास में खास
-भोपाल और इंदौर मेट्रो के लिए 262 करोड़
-मिशन नगरोदय के लिए 3600 करोड़
-हाउसिंग फॉर आल के लिए 1500 करोड़
-अमृत मिशन योजना के लिए 1 हजार करोड़
-स्मार्ट सिटी योजना के लिए 900 करोड़