Corona Vaccination: मिशन वैक्सीनेशन जारी, आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को लगाई गई वैक्सीन

नई दिल्ली। (भाषा) कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज (Corona Vaccination) का आगाज हो चुका है और मंगलवार को इसका दूसरा दिन है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने वैक्सीन की डोज ली. अब दूसरे दिन भी इसका सिलसिला जारी रहने वाला है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 1 मार्च को करीब 1.28 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई. अबतक कुल 1.47 करोड़ वैक्सीन ले चुके हैं। इसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारी से पीड़ित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके की पहली खुराक दी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री का टीकाकरण
हर्षवर्धन की पत्नी नूतन गोयल ने पहले टीका लगवाया। उनके बाद हर्षवर्धन ने टीका लगवाया। मंत्री ने सोमवार को 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों तथा अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 और उससे अधिक आयु के लोगों से अपील की थी कि वे तत्काल टीका लगवायें। उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण के कारण देश में अब तक किसी की भी मौत नहीं हुई है और अपील की है कि लोग टीके को लेकर संदेह न करें। हर्षवर्धन ने कहा था कि यदि टीका लेने के कुछ दिनों बाद किसी की मौत होती है, तो इसे टीकाकरण से नहीं जोड़ा जा सकता है क्योंकि ऐसे प्रत्येक मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है।
Watch Now !
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan set to get inoculated with #COVID19Vaccine at Delhi Heart & Lung Institute@PMOIndia @MoHFW_INDIA #LargestVaccineDrivehttps://t.co/KZS98PSh5F
— DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) March 2, 2021