Advertisment

बंगाल के महानंदा अभयारण्य में पहला पंछी महोत्सव 20 फरवरी से

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

कोलकाता, 18 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के महानंदा वन्यजीव अभयारण्य में पहली बार पंछी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पक्षी प्रेमियों को वन में जाने तथा विविध प्रकार के पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

इस महोत्सव का आयोजन दार्जिलिंग वन्यजीव संभाग करेगा।

अधिकारियों ने बताया कि पहले महानंदा पंछी महोत्सव 20 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगा।

मुख्य वन्यजीव वार्डन वीके यादव ने कहा कि प्रतिभागियों को पक्षियों की बसाहट वाले लोकप्रिय स्थल रोंगदोंग और लतपंचोर ले जाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसमें रुचि रखने वाले लोगों को ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा और दो फरवरी तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

Advertisment

महानंदा वन्यजीव अभयारण्य में पक्षियों की 300 से अधिक प्रजातियां हैं और इसे ‘महत्वपूर्ण पक्षी क्षेत्र’ घोषित किया गया है।

भाषा

मानसी शाहिद प्रशांत

प्रशांत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें