Advertisment

CG DMF Scam: छत्तीसगढ़ DMF घोटाले में पहली गिरफ्तारी, ED ने पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर माया वारियर को किया गिरफ्तार

CG DMF Scam: छत्तीसगढ़ DMF घोटाले में पहली गिरफ्तारी, ED ने पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर माया वारियर को किया गिरफ्तार

author-image
Harsh Verma
CG-DMF-Scam

CG DMF Scam: छत्तीसगढ़ DMF घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने माया वारियर को गिरफ्तार कर लिया है। कोरबा में माया आदिवासी विकास विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर रह चुकी हैं। ED ने उन्हें कोर्ट में पेश किया और 23 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया है। DMF घोटाले में यह पहली गिरफ्तारी है। ED ने मंगलवार को माया वारियर को पूछताछ के लिए बुलाया था।

Advertisment

रानू साहू की माया वारियर करीबी हैं माया वारियर

बताया जा रहा है कि कोरबा की पूर्व कलेक्टर रानू साहू की माया वारियर करीबी हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रानू साहू को भी प्रोडक्शन वारंट के तहत हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहा, लेकिन उनकी खराब तबीयत के कारण उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका। इस मामले की सुनवाई कल (गुरुवार) को होगी।

रानू साहू जून 2021 से जून 2022 तक कोरबा की कलेक्टर थीं, और फिर फरवरी 2023 तक रायगढ़ की कलेक्टर रहीं। इस दौरान माया वारियर भी कोरबा में कार्यरत थीं। रानू साहू से करीबी रिश्ते के कारण माया वारियर के दफ्तर और घर पर ED ने छापा मारा। DMF के तहत बड़ी राशि आदिवासी विकास विभाग को दी गई थी, जिसमें घोटाले का आरोप है। ED ने इस मामले में माया वारियर की गिरफ्तारी की।

ED के वकील सौरभ पांडेय ने क्या बताया?

ED के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि जांच अभी जारी है, खासकर DMF से संबंधितमनी लॉन्ड्रिंग की जांच की जा रही है। रानू साहू को कोरबा और रायगढ़ दोनों जगह कलेक्टर रहने के दौरान आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में वे ACB की ज्यूडिशियल रिमांड पर हैं, लेकिन जेल से खबर आई है कि उन्हें हायपरटेंशन और बढ़े हुए ब्लड प्रेशर की समस्या हो गई है।

डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड में बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितताएं

DMF घोटाले के संबंध में, प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट के आधार पर EOW ने मामला दर्ज किया है। इसमें कहा गया है कि कोरबा के डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड में बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितताएं की गई हैं, और टेंडर आवंटन में सरकारी अधिकारियों को 40% कमीशन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: रायपुर में अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन: CM ने सूर्य कुमार यादव का किया सम्मान, इस दिन आएंगी मनु भाकर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें