/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/First-Alcoholic-Dog-शराबी-कुत्ता-कर-रहा-सुधरने-की-कोशिश-जानिए-अल्कोहलिक-लैब्राडोर-डॉग-कोको-की-कहानी.jpg)
First Alcoholic Dog: शायद यह कुत्ता दुनिया का पहला ऐसा शराबी कुत्ता है, जो डॉक्टरों की मदद से सुधरने की कोशिश कर रहा है। आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे अल्कोहलिक लैब्राडोर डॉग कोको की कहानी जो शराब के बिना नहीं रह सकता था, लेकिन अब वह शराब को पूरी तरह छोड़ चुका है और स्वस्थ होकर सैर कर रहा है।
यह भी पढ़ें- interesting fact : चीटी अनाज रखने से पहले तोड़ क्यों देती है, इतना काम क्यों करती हैं चीटियां ?
आपने आज तक किसी अल्कोहलिक इंसान के लिए सड़क पर शराब के नशे में झूमते देखा होगा, लेकिन इंग्लैड के प्लायमाउथ शहर में उस वक्त स्थानीय लोग सकते में आ गए जब उन्होंने एक कोको नाम के लैब्राडोर नस्ल के कुत्ते के लिए शराब के नशे में झूमते देखा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/First-Alcoholic-Dog-शराबी-कुत्ता-कर-रहा-सुधरने-की-कोशिश-जानिए-अल्कोहलिक-लैब्राडोर-डॉग-कोको-की-कहानी-01-859x361.jpg)
लैब्राडोर कोको का मालिक शराबी था
दरअसल, कुत्ते का मालिक बहुत बड़ा शराबी था। वह रोज रात में शराब पीने के बाद ग्लास में थोड़ी शराब छोड़ दिया करता था, जिसे लैब्राडोर कोको पी लेता था। लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी यह नादानी एक दिन उसके लिए बड़ी मुसीबत बन जाएगी।
यह भी पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
बीते दिनों लैब्राडोर कोको के मालिक की अचानक मौत हो गई। जिसके बाद कोको ने मालिक की बोतलों से खुद ही शराब पीना शुरू कर दिया। एक दिन लैब्राडोर कोको ने इतनी शराब पी ली कि वह बेहोश हो गया। कुछ देर बाद जब कुत्ते के मालिक के पड़ोसियों ने लैब्राडोर कोको के लिए शराब के नशे में झूते देखा तो वे सकते में आ गए।
लैब्राडोर कोको की शराब की लत छुड़वाने की मन बनाया
आसपास के लोगों ने लैब्राडोर कोको की शराब की लत छुड़वाने का मन बनाया और उसे वुडसाइड पशु कल्याण ट्रस्ट ( Woodside Animal Welfare Trust ) में डॉक्टरों की निगरानी में छोड़ दिया। हलांकि, ट्रीटमेंट के बाद अब लैब्राडोर कोको धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है। शनिवार को वह धूप सेंकने के लिए बाहर भी निकला।
यह भी पढ़ें- Baisakhi 2023: बैसाखी क्या है? जानिए इस त्यौहार का इतिहास, रीति-रिवाज और परंपराएं
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Woodside-Animal-Welfare-Trust.jpg)
लैब्राडोर कोको की इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि यह शायद ऐसा पहले कुत्ता है, जिसे शराब की लत छुड़ाने के लिए इलाज के लिए लाया गया होगा। शराब की लत के कारण इस लैब्राडोर कोको के लिए कई सारी बीमारियां भी हो चुकी थीं। हालांकि, अब वह स्वस्थ हो रहा है।
यह भी पढ़ें- University Lokpal Eligibility: मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कौन बन सकता है लोकपाल, जानिए योग्यता
यह भी पढ़ें- Cheap coolers for summer : ये पांच सबसे सस्ते कूलर गर्मी में दिलाएंगे ठंडक, घर बैठे खरीदें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें