Congress MLA Sunil Saraf firing video : नए साल की शुरूआत होते ही कोतमा विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कांग्रेस विधायक को नए साल का जश्न मनाना महंगा पड़ गया। दरअसल, कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ एक कार्यक्रम में जमकर नाचते नजर आ रहे है। इस दौरान उन्होंने मंच पर खुलेआम फायरिंग भी की।
खबरों के अनुसार नए साल के मौके पर कोतमा में एक संगीत कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें विधायक सुनील सराफ मंच पर पहुंचे और नाचते हुए तमंचे से फायरिंग कर दी। उसी दौरान किसी ने इस पूरे वाक्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियों में आप देख सकते है कि विधायक सुनील सराफ मैं हूँ डॉन मैं हूँ डॉन की धुन पर गोलियां दागते नजर आ रहे है। सुनील सराफ , नये वर्ष के कार्यक्रम में रिवाल्वर से हर्ष फायर करते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है।
सराफ पर लग चुके है महिला से छेड़छाड के आरोप
ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले सुनील सराफ और सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाह पर ट्रेन में एक महिला ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और सुनील सराफ रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। महिला का कहना था की वह अपने बच्चे के साथ ट्रेन में सो रही थी, उसी दौरान दोनों विधायकों ने उनका हाथ पकड़ा और खाना खाने की जिद करने लगे। इतना ही नही दोनोंं जोर जोर से बाते भी कर रहे थे। महिला की शिकायत पर दोनों नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज भी किया गया था।