Advertisment

छत्‍तीसगढ़ के जशपुर में युवक की रंगदारी: कियोस्‍क सेंटर पर रुपए निकलाने गए लोगों पर फायरिंग, 1 महिला की मौत, दो गंभीर

CG Jashpur Firing: छत्‍तीसगढ़ के जशपुर में युवक की रंगदारी, कियोस्‍क सेंटर पर रुपए निकलाने गए लोगों पर फायरिंग, 1 महिला की मौत, दो गंभीर

author-image
Sanjeet Kumar
CG Jashpur Firing

CG Jashpur Firing

रिपोर्ट: श्‍याम चौहान, जशपुर

CG Jashpur Firing: छत्‍तीसगढ़ में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में अपराधों की संख्‍या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में अपराधियों पर से पुलिस का खौफ खत्‍म हो गया है। इसका जीता जागता उदाहरण जशपुर जिले में देखने को मिला है। जहां एक कियोस्‍क सेंटर (CG Jashpur Firing) में एक युवक ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक महिला की मौत हो गई। जबक‍ि भगदड़ में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Advertisment

जानकारी के अनुसार जशपुर (CG Jashpur Firing) जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र गांव प्रेम नगर बटाईकेला में भारतीय स्‍टेट बैंक का कियोस्‍क सेंटर है। जहां पर ग्रामीण बड़ी संख्‍या में रोज अपने बैंक खातों में पैसों का लेनदेन करते हैं। 5 नवंबर दिन मंगलवार को भी बड़ी संख्‍या में लोग अपने खातों में पैसे जमा करने और निकालने के लिए पहुंचे थे। यहां पर लोग अपनी बारी के इंतजार में खड़े हुए थे। तभी एक युवक आया और रंगदारी करने लगा। वह लोगों से वसूली करने के लिए पैसे मांग रहा था, जब लोगों ने उसे रुपए नहीं दिए तो उसने फायरिंग शुरू कर दी।

रंगदारी दिखाने की कर दी फायरिंग

Jashpur Kiosk Center Firing

बताया जा रहा है कि कियोस्‍क सेंटर (CG Jashpur Firing) पर आज सुबहर करीब 11 से 30 बजे के बीच लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। तभी बाइक से एक युवक मौके पर आया। वह लोगों से रुपए मांगने लगा। लोगों ने उसे अनदेखा कर दिया। वहीं वह रंगदारी दिखाकर रुपए की मांग कर रहा था। इसी बीच किसी ने भी उसे रुपए नहीं दिए, इससे गुस्‍साए बदमाश ने कियोस्‍क सेंटर पर फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग में महिला की मौत

बदमाश ने कियोस्‍क सेंटर (CG Jashpur Firing) पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान महिला को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं फायरिंग के बीच मची भगदड़ में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद कांसाबेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ पुलिस विभाग में ट्रांसफर: धमतरी में दो एएसआई और 11 हेड कॉन्‍स्‍टेबल के बदले गए थाने, देखें पूरी लिस्‍ट

मौके पर बाइक छोड़कर भागा बदमाश

Kansabel Police Station Jashpur

मामले की सूचना मिलने के बाद कांसाबेल (CG Jashpur Firing) थाना पुलिस ग्राम बटाईकेला गांव पहुंची है। जहां फायरिंग के बाद बदमाश मौके पर ही अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर सबूत जुटाने मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ ही जिले में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें: Supreme Court Big Decision: प्राइवेट प्रॉपर्टी पर SC का बड़ा फैसला, हर निजी संपत्तियों पर सरकार का अधिकार नहीं

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news jashpur news Bansal News cg Jashpur news jashpur police Jashpur crime CG Jashpur Firing Jashpur breaking कांसाबेल थाना Kansabel police station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें