रिपोर्ट: श्याम चौहान, जशपुर
CG Jashpur Firing: छत्तीसगढ़ में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में अपराधों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में अपराधियों पर से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। इसका जीता जागता उदाहरण जशपुर जिले में देखने को मिला है। जहां एक कियोस्क सेंटर (CG Jashpur Firing) में एक युवक ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक महिला की मौत हो गई। जबकि भगदड़ में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार जशपुर (CG Jashpur Firing) जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र गांव प्रेम नगर बटाईकेला में भारतीय स्टेट बैंक का कियोस्क सेंटर है। जहां पर ग्रामीण बड़ी संख्या में रोज अपने बैंक खातों में पैसों का लेनदेन करते हैं। 5 नवंबर दिन मंगलवार को भी बड़ी संख्या में लोग अपने खातों में पैसे जमा करने और निकालने के लिए पहुंचे थे। यहां पर लोग अपनी बारी के इंतजार में खड़े हुए थे। तभी एक युवक आया और रंगदारी करने लगा। वह लोगों से वसूली करने के लिए पैसे मांग रहा था, जब लोगों ने उसे रुपए नहीं दिए तो उसने फायरिंग शुरू कर दी।
रंगदारी दिखाने की कर दी फायरिंग
बताया जा रहा है कि कियोस्क सेंटर (CG Jashpur Firing) पर आज सुबहर करीब 11 से 30 बजे के बीच लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। तभी बाइक से एक युवक मौके पर आया। वह लोगों से रुपए मांगने लगा। लोगों ने उसे अनदेखा कर दिया। वहीं वह रंगदारी दिखाकर रुपए की मांग कर रहा था। इसी बीच किसी ने भी उसे रुपए नहीं दिए, इससे गुस्साए बदमाश ने कियोस्क सेंटर पर फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में महिला की मौत
बदमाश ने कियोस्क सेंटर (CG Jashpur Firing) पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान महिला को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं फायरिंग के बीच मची भगदड़ में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद कांसाबेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में ट्रांसफर: धमतरी में दो एएसआई और 11 हेड कॉन्स्टेबल के बदले गए थाने, देखें पूरी लिस्ट
मौके पर बाइक छोड़कर भागा बदमाश
मामले की सूचना मिलने के बाद कांसाबेल (CG Jashpur Firing) थाना पुलिस ग्राम बटाईकेला गांव पहुंची है। जहां फायरिंग के बाद बदमाश मौके पर ही अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर सबूत जुटाने मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ ही जिले में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें: Supreme Court Big Decision: प्राइवेट प्रॉपर्टी पर SC का बड़ा फैसला, हर निजी संपत्तियों पर सरकार का अधिकार नहीं