मेरठ। उत्तरप्रदेश AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि जब वे आज किथौर, मेरठ में चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली जा रहे थे तब छिजारसी टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। मैं किठौर, मेरठ (उ.प्र.) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला। आपको बता दे की घटना में कोई भी हता हत नहीं हुआ है। पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
जब एमपी के धार में सड़क से गुजर रही महिला पर गिरा अचानक पेड़, हो गई मौत
जब एमपी के धार में सड़क से गुजर रही महिला पर गिरा अचानक पेड़, हो गई मौत