Medical College Doctor Firing: जबलपुर में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रविशंकर और उनके भाई दीनू डोंगरे पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना मंगलवार देर रात 11 बजे हुई। दीनू को कंधे में गोली लगने से घायल हुए और उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू है। डॉक्टर रविशंकर ने आशंका जताई है कि हमलावर उन पर हमला करने के मकसद से आए होंगे।
घूमने के दौरान हुआ हादसा
जबलपुर: डॉक्टर पर चलाई गोली, नकाबपोश बदमाशों ने कार में की फायरिंग#MadhyaPradesh #mpnews #Jabalpur #doctor #firing pic.twitter.com/nR8GJAL4p9
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 23, 2024
जबलपुर में दो भाइयों पर रात में कार से घूमने के दौरान हमला हुआ। दीनू डोंगरे, 37, जो एलएलएम की पढ़ाई कर रहे हैं, और उनके बड़े भाई डॉक्टर रविशंकर, जबलपुर-भोपाल हाईवे पर कार से घूमने निकले थे। बाइपास पर कार रोककर बातचीत के दौरान तीन नकाबपोश हमलावर बाइक पर आए और फायरिंग शुरू कर दी। दीनू के कंधे में गोली लगी, लेकिन रविशंकर ने नीचे झुककर अपनी जान बचाई। हमलावरों ने भागने से पहले तीन और फायर किए।
यह भी पढ़ें: बुधनी सीट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की बगावत: पूर्व मंत्री के सामने बोले प्रत्याशी नहीं बदला तो परिणाम भुगतने को तैयार रहें
बाइक से आए थे बदमाश, 5 राउंड फायर किए
दीनू डोंगरे ने बताया कि हमलावरों ने उनकी कार पर 5 फायर किए, जिनमें से 1 गोली उनके कंधे में लगी। फायरिंग के बाद जब उन्होंने कार स्टार्ट की, तो हमलावरों ने फिर से 3 फायर किए और भाग निकले। दीनू के अनुसार, बाइक में 3 लोग थे, जिनमें से 2 उतरकर फायरिंग की। डॉक्टर रविशंकर ने आशंका जताई है कि हमलावर उन पर फायरिंग करने आए थे, क्योंकि थोड़ी देर पहले ही वे कार चला रहे थे।
यह भी पढ़ें: भोपाल में पत्रकारों का मोबाइल लूट कर भागे लुटेरे: थाना हबीबगंज क्षेत्र की घटना, गाड़ी का पीछा कर लुटेरे को दबोचा