Advertisment

Firing In Nagaland: सुरक्षाबलों की फायरिंग में 11 नागरिकों की मौत से मचा बवाल, अमित शाह ने भी जताया दुख

Firing In Nagaland: सुरक्षाबलों की फायरिंग में 11 नागरिकों की मौत से मचा बवाल, अमित शाह ने भी जताया दुख Firing In Nagaland: The death of 11 civilians in the firing of security forces created a ruckus, Amit Shah also expressed grief

author-image
Bansal News
Firing In Nagaland: सुरक्षाबलों की फायरिंग में 11 नागरिकों की मौत से मचा बवाल, अमित शाह ने भी जताया दुख

कोहिमा। नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में कम से कम 11 आम लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वह इस घटना की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि क्या यह गलत पहचान का मामला है। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की सटीक संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है, क्योंकि 11 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल हुए कई लोगों ने पड़ोसी राज्य असम के अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Advertisment

मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने का वादा किया और समाज के सभी वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना ओटिंग और तिरु गांवों के बीच हुई, जब कुछ दिहाड़ी मजदूर शनिवार शाम एक पिकअप वैन के जरिए एक कोयला खदान से घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित संगठन एनएससीएन (के) के युंग ओंग धड़े के उग्रवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद इलाके में अभियान चला रहे सैन्यकर्मियों ने वाहन पर कथित रूप से गोलीबारी की।

मामले पर भारत के गृह मंत्री ने कहा कि, 'नागालैंड के ओटिंग में दुर्भाग्यपूर्ण घटना से व्यथित हूं। घटना में जिन्होंने अपनी जान गंवाई मैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय SIT शोक संतप्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए इस घटना की गहन जांच करेगी।'

Advertisment

National News In Hindi india news in hindi firing assam nagaland assam nagaland news dzukou valley nagaland Firing In Nagaland lynching in nagaland mon nagaland Nagaland nagaland (indian state) nagaland ambush nagaland border nagaland fire news nagaland firing nagaland in hindi nagaland india nagaland live nagaland lynching nagaland news nagaland news today live 2021 nagaland police nagaland pork nagaland tour nagaland tourism nagaland violence nagaland vlog nagaland web series rape in nagaland tiru village nagaland नागालैंड नागालैंड न्यूज नागालैंड फायरिंग नागालैंड हिंसा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें