/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-64-2.jpg)
अमेरिका California Firing Incident इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज रविवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में मास फायरिंग की घटना घटित हुई जिसकी चपेट में आने से 10 लोगों ने दम तोड़ दिया तो वहीं पर 19 लोग घटना में घायल हुए है। बताया जा रहा है कि, चीनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान घटना पनपी है।
रंगभेद की वजह से हुई घटना
आपको बताते चलें कि, यह बड़ी घटना फायरिंग मोंटेरी पार्क इलाके में हुई है जहां पर रंगभेद को लेकर स्थानीय लोगों और एशियन कम्युनिटी के बीच हिंसा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में एक महिला और उसका 6 महीने का बेटा भी शामिल है। इसके अलावा 17 साल का एक चीनी मूल का युवक भी मारा गया है। कुछ देर में पुलिस इस बारे में बयान जारी कर सकती है।
[video width="540" height="540" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/1qmSBCtLN568zVs-.mp4"][/video]
हजारों की संख्या में लोग थे मौजूद
आपको बताते चलें कि, घटना के दौरान ज्यादा संख्या में लोग मौजूद थे वहीं पर तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था, लिहाजा काफी देर तक तक तो ये ही समझ नहीं आया कि आतिशबाजी हो रही है या फायरिंग। बताया जा रहा है कि, मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। यहां दो दिन का फेस्टिवल चल रहा था। इसके पहले भी इस इलाके में लोकल व्हाइट सोसायटी और एशियन कम्युनिटी के बीच हिंसा हो चुकी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें