Advertisment

ग्वालियर में फायरिंग: पिज्जा शॉप पर रंगदारी दिखाने बदमाशों ने चलाई गोली, मची अफरा-तफरी, वीडियो सामने आया

Gwalior Firing: ग्वालियर में पिज्जा शॉप पर रंगदारी दिखाने बदमाशों ने चलाई गोली, मची अफरा-तफरी, वीडियो सामने आया

author-image
BP Shrivastava
Gwalior Firing

Gwalior Firing: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों का आतंक है, आए दिन वहां गोलीबारी होती रहती है। इसी के चलते गुरुवार को एक पिज्जा शॉप पर बदमाशों ने जमकर फायरिंग कर दी। जिससे मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस भी हरकत में आई है और जांच पड़ताल करने में लग गई है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1857013442902642934

एसपी ऑफिस के पास का मामला

पिज्जा शॉप सिटी सेंटर स्थित पटेल नगर में है। यहीं पास में एसपी ऑफिस है। जहां युवक ने रंगदारी दिखाते हुए दुकानदार से पिज्जा की डिमांड की थी। चूंकि देर रात दुकान बंद करने समय हो गया था और पिज्जा भी खत्म हो गया था। युवक को दुकानदार ने पिज्जा नहीं मिलने की बात की। जिससे नाराज युवक ने पहले दुकान के बाहर एक गोली चलाई और फिर दुकान के अंदर पहुंचकर पिज्जा तैयार करने को कहा। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं बाद में उसे डरे हुए दुकानदार ने किसी तरह पिज्जा उपलब्ध (Gwalior Firing) कराया।

ये भी पढ़ें: अतिथि शिक्षकों को लेकर बड़ा अपडेट: भर्ती प्रोसेस पर स्कूल शिक्षा विभाग का फैसला, अब ऐसे होगी नियुक्ति

यूनिवर्सिटी थाने में न शिकायत, न FIR

सिटी सेंटर शहर का सबसे हलचल वाला इलाका है। जो यूनिवर्सिटी थाने के अंतर्गत आता है। बताते हैं पुलिस को किसी ने इस मामले की शिकायत नहीं की है, इसलिए कोई FIR भी नहीं हुई। हालांकि 20 घंटे बीत जाने के बाद घटना का वीडियो तो वायरल हो रहा है, लेकिन पुलिस अभी तक फायरिंग करने वाले तक नहीं पहुंची (Gwalior Firing) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Vijaypur Uproar: विजयपुर में वोटिंग के बाद जमकर हंगामा, दलित बस्ती में लगाई आग, बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ी, BJP पर आरोप

Gwalior News gwalior police miscreant Gwalior Firing shot at pizza shop
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें