ठाणे। Thane News महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बृहस्पतिवार को 160 किलोग्राम वजन की एक बीमार महिला अपने बिस्तर से नीचे गिर गई, जिसे उठाने के लिए परिवार के सदस्यों ने अग्निशमन विभाग की मदद मांगी। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जाने क्या है पूरी घटना
अधिकारी ने बताया कि खराब स्वास्थ्य की वजह से चलने-फिरने में दिक्कत से जूझ रही 62 वर्षीय महिला वाघबिल इलाके में अपने फ्लैट में सुबह करीब आठ बजे दुर्घटनावश बिस्तर से गिर गई।ठाणे नगर निगम के अधिकारी ने कहा कि परिवार के सदस्य महिला को वापस बिस्तर पर लिटाने में नाकाम रहे।निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए अग्निशमन अधिकारियों से संपर्क किया।
महिला को नहीं आई कोई चोट
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) का एक दल तुरंत फ्लैट पर पहुंचा, जिन्होंने महिला को उठाया और वापस बिस्तर पर लिटाया। अधिकारी ने कहा कि महिला को गिरने से किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।अधिकारी ने कहा कि आरडीएमसी कई तरह की आपात स्थितियों से निपटता है लेकिन यह एक असामान्य स्थिति थी।
ये भी पढ़ें
International News: इस देश के सुप्रीम कोर्ट ने किया गर्भपात को अपराध की श्रेणी से बाहर
Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में अब भी सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश, जानें आज के मौसम का हाल
Name Astrology: इन नामाक्षर वालों को मुश्किल से मिलता है सच्चा प्यार! क्या कहता है इनका भविष्य
mumbai-general,woman weighing 160 kg, Maharashtras Thane city, Thane Municipal Corporation, maharashtra latest news