Advertisment

शहडोल में आग का तांडव: कच्चे मकान में लगी आग, चपेट में आने से मासूम की मौत

शहडोल में आग का तांडव: कच्चे मकान में लगी आग, चपेट में आने से मासूम की मौत Fire orgy in Shahdol: Fire broke out in a kutcha house, innocent died due to being hit

author-image
govind Dubey
शहडोल में आग का तांडव: कच्चे मकान में लगी आग,  चपेट में आने से मासूम की मौत

- अजय नामदेव

शहडोल । शहडोल जिले में आज आग का तांडव देखेने को मिला। आग की चपेट में आने से एक 3 साल में मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई, दरअसल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में बच्चो ने खेल खेल में सूखे पत्तों में आग लगा दी और देखते ही देखते आग ने इतना भयावह रूप धारण कर लिया कि कच्चे मकान में आग लग गई, जिससे कच्चे मकान में खेल रहे एक 3 वर्षीय बच्चा उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई, तो वही उसकी दो बहनों ने आग की लपटों के बीच से भागकर अपनी जान बचाई

Advertisment

गौरतलब है कि गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम बेलिया निवासी हेमराज चर्मकार अपने माँ व अपने दो बच्ची व एक 3 साल के बच्चे विकास चर्मकार को लेकर खेत चला गया। जहां हेमराज अपनी मां के साथ महुआ बीनने लगा। इस दौरान विकास ने अपनी दो बड़ी बहनों के साथ खेल खेल में खेत मे पड़े पत्तो में आग लगा दी। हवा के बहाव से पत्ते में लगी आग कच्चे मकाना में जा लगी, मकान में आग लगता देख विकास की दोनो बहने किसी तरह से अपनी जान बचा कर भाग निकली ,इस दौरान लकड़ी में पैर फंस जाने के कारण विकास बाहर नही निकल सका। जिससे आग के चपेट में आने से वह जिंदा जल गया, जब तक बच्चियां यह पूरी घटना परिजन को बताते तब तक मासूम विकास की जलकर मौत हो चुकी थी , मामले की जानकारी लगते ही गोहपारू पुलिस मौके पर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया ।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें