Advertisment

Fire On Railway Track: शिकागो में ट्रेन की पटरियों पर आग, जानिए क्या है माज़रा

Fire On Railway Track: शिकागो में ट्रेन की पटरियों पर आग, जानिए क्या है माज़रा Fire On Railway Track: Fire on train tracks in Chicago, know what is the matter

author-image
Bansal News
Fire On Railway Track: शिकागो में ट्रेन की पटरियों पर आग, जानिए क्या है माज़रा

Fire On Railway Track: अमेरिका के शिकागो में एक ऐसी घटना देखने को मिल रही है, जिसे देख लोग हैरान हो रहे है। शिकागो में ट्रेन की पटरियों पर आग लगाया जा रहा है। आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों हो रहा है। आईए जानते है।

Advertisment

दरअसल, अमेरिका में ट्रेन परिवहन सेवा देने वाली कंपनी मेट्रा रेलवे की पटरियों पर आग लगा रही है। कंपनी ने बताया कि अधिक ठंड लौटने की वजह से ट्रेन की पटरियों पर आग जलाई जा रही है। अत्यधिक ठंड की वजह से पटरियों को नुकसान हो सकता है इसलिए ऐसा किया जा रहा है।

मेट्रा कॉम्‍यूटर रेल सिस्‍टम के कम्‍युनिकेशन डायरेक्‍टर माइकल गिलिस के अनुसार, पटरी के इर्द-गिर्द आग की लपटों की वजह है गैस हीटर। सर्दियों के दिनों में तापमान काफी हम होने पर पटरियों पर नमी इकट्ठा होने लगती है। इससे ट्रेन के संचालन में देरी होती है। इसलिए हीटिंग सिस्‍टम के जरिए पटरियों पर मौजूद नमी को दूर किया जाता है। यानी पटरियों पर जो आग की लपटें दिखाई देती है वो हीटर के जरिए जल रही आग की होती है लेकिन लोगों को लगता है कि पटरियों पर ही आग लगा दी गई है जबकि ऐसा नहीं है। शून्य तापमान के बावजूद रेलगाड़ियों के चलते रहने के लिए ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर के जरिए ऐसा किया जा रहा है।

Advertisment

बता दें कि रेलवे ट्रैक पर गैस बर्नर लगे हुए रहते हैं जिसे गैस हीटर भी कहते है। इन्‍हें स्विच के जरिए ऑपरेट किया जाता है। हालांकि मेट्रा कॉम्‍यूटर रेल सिस्‍टम के डायरेक्‍टर माइकल गिलिस का कहना है कि वर्तमान में मॉडर्न रेल रोड का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। इनमें हॉट एयर ब्‍लोअर लगाए गए हैं, जो पटरियों पर नमी इकट्ठा नहीं होने देती। बता दें कि सर्दयों में पटरियों पर आग लगाने की प्रक्रिया कोई नई नहीं है इससे पहले भी सर्दियों के मौसम में ट्रैकों पर इस सिस्टम को चालू किया जाता रहा है ताकि ट्रेनों के संचालन में कोई दिक्कत न आए।

अमेरिका Chicago railway tracks Fire On Railway Track Illinois US Rail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें