/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ोेााााााााााा.jpg)
Fire Incident: इस वक्त की बड़ी खबर उत्तरप्रदेश के नोएडा से आ रही है। बता दें कि नोएडा के तुगलपुर के फर्नीचर बाजार में रात आग लग गई। बाजार के कई दुकानों में आग लगी थी। मौके पर फायर टेंडर की 4 चार गाड़ियां मौजूद हैं। बता दें कि आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। हालांकि आग पर लगभग काबू पा लिया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/wwwwwwwwwwww-633x559.jpg)
जानकारी देते हुए प्रदीप, CFO, ग्रेटर नोएडा ने बताया कि तुगलपुर के फर्नीचर बाजार से रात 9:45 बजे पर आग की सूचना मिली। मौके पर फायर टेंडर की 4 चार गाड़ियां मौजूद हैं। 5-6 दुकानों में आग लगी थी। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1592936045951139840?s=20&t=8mYC5S7GoKyTJfy_MjEycg
बता दें कि इससे पहले बीती रात कारगिल के द्रास इलाके में जामिया मस्जिद में भी भीषण आग लग गई थी। सेना, पुलिस और अग्निशमन की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण मस्जिद को भारी नुकसान हुआ था।
https://twitter.com/AHindinews/status/1592912800816730114?s=20&t=AEbv6A8sOn7TkN5CFyYxjg
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें