डबरा। प्रदेश के डबरा जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया है। यहां एक ट्रेन के एसी कोच में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन को आपातकाल की स्थिति में रोकना पड़ा। एसी कोच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामला प्रदेश के डबरा जिले का है। यहां विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन जा रही ट्रेन के एसी कोच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने के बाद यहां हड़कंप मच गया। कोच में बैठे यात्री परेशान हो गए।
हालांकि सूझबूझ से ट्रेन को झांसी ग्वालियर रेल खंड के कोटरा सिंधु पुल पर ट्रेन को आपातकाल स्थिति में रोका गया। हालांकि ट्रेन के कोच में यात्री कम ही थे। वहीं किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हो पाया है। जल्द ही कोच में लगी आग पर काबू पा लिया गया। आग पर काबू होने के बाद ट्रेन दिल्ली की तरफ रवाना हो गई। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की आग के बारे में सही समय पर पता लगने के बाद सूझबूझ से ट्रेन को रोका गया। साथ ही आग पर जल्दी ही काबू हो गया।