Advertisment

Fire in Shoe Factory: जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप, दमकल की 24 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

Fire in Shoe Factory: जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप, दमकल की 24 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, Fire in Shoe Factory 24 fire tenders were engaged in extinguishing the fire

author-image
Shreya Bhatia
Fire in Factory: केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के बाद बड़ा धमाका, एयरपोर्ट का टर्मिनल कराया गया खाली

नई दिल्ली। (भाषा) पश्चिम दिल्ली के उद्योग नगर में सोमवार सुबह जूते की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दिल्ली के दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। विभाग को सुबह आठ बजकर 22 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है और आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Advertisment

आग कैसे लगी नहीं चला पता
इस बीच मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। हालांकि आग लगने की वजह से फैक्‍ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। इसके अलावा फैक्‍ट्री का मालिक छह मजदूरों के लापता होने के अलावा अभी कुछ भी बताने की हालत में नहीं है।

hindi news news in hindi Delhi News delhi ncr news 24 fire tenders rushed on site Fire in Delhi massive fire in shoe factory Udyog Nagar shoe factory जूता फैक्ट्री में भीषण आग दिल्ली में आग दिल्ली समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें