सिवनी। सिवनी जिले के ग्राम हरई में खेतों (Fire in Seoni)में विद्युत लाईन के झूलते तारों में शार्ट-सर्किट की वजह से गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने लगभग 8-9 हेक्टेयर में लगी गेहूं की फसल को अपनी आगोश में ले लिया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम हरई में कहानी निवासी संतोष राय, सुनील राय के खेत में विद्युत लाईन में हुई शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। जिसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई।
लाखों की गेहूं की जलकर खाक
लखनादौन नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड की घटना (Fire in Seoni)स्थल पर पहुंची तब तक लगभग 8-9 हेक्टेयर खेत में लाखों की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना खेत के मालिकों द्वारा घंसौर पुलिस, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी घंसौर, राजस्व विभाग को दी गई। जिसके बाद क्षेत्रीय हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे और घटना का मुआयना करके पंचनामा तैयार कर विभाग को भेज दिया है। संतोष राय और सुनील राय ने बताया कि उन्होने (Fire in Seoni)खेतों के ऊपर झूल रही विद्युत तारों के सुधार कार्य किये जाने की मांग को लेकर सीएम हेल्पलाईन में शिकायत की थी। इसके अलावा आवेदकों द्वारा विद्युत विभाग जबलपुर के हेल्पलाइन नंबर 912 में शिकायत की जिसका शिकायत नं. 18395851855821 है। दोपहर के समय ही खेत में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। जिससे फसल जलकर राख हो गई।