Advertisment

SBI के ऑफिस में लगी आग, 4 घंटे से जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

SBI के ऑफिस में लगी आग, 4 घंटे से जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

author-image
News Bansal
SBI के ऑफिस में लगी आग, 4 घंटे से जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

रायपुर: राजधानी के बैरन बाजार क्षेत्र में बने एसबीआई के जोनल ऑफिस में अचानक आग लग गई। आग इतनी ज्यादा फैल गई थी की बुझाने में 4 घंटे लग गए। दफ्तर का चौथा माला धधक रहा था, जिसमें कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे और वो जलकर खाक हो चुके हैं।

Advertisment

दफ्तर में कुछ ही कर्मचारी थे जिन्हें घर भेज दिया गया और फौरन सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बढ़ने की वजह से 5 और गाड़ियां आईं। जिनमें से कुल 7 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी।

फायर फाइटर्स ने अंदर जाकर बुझाई आग

बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में खिड़की से पहले अंदर की ओर पानी की बौछार की गई। करीब एक घंटे तक ये सिलसिला चला धुएं और लपटों की वजह से फायर टीम को अंदर जाकर आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही थी। मगर जैसे-जैसे टीम के मेंबर ऊपर पहुंचे हैं और अंदर से भी लपटों पर काबू पाने का प्रयास जारी है। तेज बारिश भी हो रही है। दमकल की टीम के दीपक कौशिक, वाय स्टीफन, राज किशोर, अजय सिंह ठाकुर, जितेंद्र यादव, सुरेश सुरोजिया और कुबेर वर्मा बरसते पानी में भी अपना काम जारी रखे हुए हैं। टीम ये कोशिश कर रही है कि आग दूसरे फ्लोर तक न पहुंचे।

sbi state bank of india Firemen Engaged In Controlling Fire Raipur Branch Fire Accident Update sbi bank State Bank of India Employee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें