Advertisment

सागर के अस्पताल में भीषण आग: ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हादसा, ऊंची-ऊंची लपटें देखकर मची अफरा-तफरी

Fire In Hospital: सागर के भाग्योदय अस्पताल में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटें देखकर घबराए लोग

author-image
Rohit Sahu
सागर के अस्पताल में भीषण आग: ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हादसा, ऊंची-ऊंची लपटें देखकर मची अफरा-तफरी

Fire In Hospital: सागर के खुरई रोड स्थित भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में सोमवार शाम को भीषण आग लग गई। अस्पताल के स्टोर रूम में आग लगने से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और ऑक्सीजन सिलेंडर में तेज धमाका हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, नगर निगम और सेना की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को काबू में करने का प्रयास किया। फिलहाल आग को नियंत्रित कर लिया गया है, लेकिन पूरी तरह से बुझ नहीं पाई है।

Advertisment

घटना में नहीं हुई कोई जनहानि

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1838218628061126878

सागर के भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में सोमवार शाम को भीषण आग लग गई। आग अस्पताल के स्टोर रूम में लगी, जिसके बाद ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। एडिशनल एसपी संजीव उईके ने बताया कि आग का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। घटना में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन अस्पताल को नुकसान जरूर पहुंचा है। आर्मी की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था।

तेज धमाके के साथ लगी आग

अस्पताल में आग लगने के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वह शाम 6 बजे अपने पिता की रिपोर्ट और दवा लेने आए थे। तभी शोर सुनाई दिया कि अस्पताल में आग लग गई है। इसके साथ ही तेज धमाके की आवाज भी आई। अस्पताल के स्टाफ ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह काबू नहीं पा सके। आग स्टोर रूम से मेडिकल स्टोर तक फैल गई और अस्पताल में धुआं भर गया। इसके बाद परिजन अपने-अपने मरीजों को सुरक्षित स्थान पर ले गए।

private hospital hospital blast in oxygen cylinder fire in medical store
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें