/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Fire-In-Rajkot.jpg)
हाइलाइट्स
राजकोट के टीआरपी गेम जोन जलकर हुआ खाक
मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल
रेस्क्यू टीम ने 10 लोगों को सुरक्षित निकाला
Fire In Rajkot: गुजरात में राजकोट के कालावड रोड पर स्थित टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से 12 बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हो गई।
शनिवार, 25 मई की दोपहर में टीआरपी गेमिंग जोन में अचानक आग झड़क (Fire In Rajkot) गई।
जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के फंसे होने की आशंका है। हादसे में रेस्क्यू किए गए लोगों की पहचान अभी नहीं को सकी है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1794390589729067052
प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो पार रही है।
अभी कोई यह नहीं बता पाया है कि आग लगने के वक्त गेम जोन में कितने लोग मौजूद थे। फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू की कई टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1794381130139066403
10 लोगों का रेस्क्यू, गेमजोन जलकर खाक
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Fire-guj.jpg)
फायर ब्रिगेड के अधिकारी के अनुसार, पूरा गेम जोन जलकर खाक हो गया। अब तक 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।
राजकोट नगर निगम आयुक्त आनंद पटेल ने कहा, 'अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
दमकल की 8 टीमें आग बुझाने और रेस्क्यू में लगी हुई (Fire In Rajkot) हैं।'
CM ने दिए राहत और बचाव कार्य के निर्देश
https://twitter.com/Bhupendrapbjp/status/1794360540162371628
इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'राजकोट में गेमिंग जोन में लगी आग की घटना में नगर निगम और
प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही प्राथमिकता के आधार पर घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश (Fire In Rajkot) भी दिया है।'
हादसे के बाद शहर के सभी गेमिंग जोन बंद
पुलिस के अनुसार एक बार आग (Fire In Rajkot) पर काबू पाने और कूलिंग ऑपरेशन चलाए जाने के बाद हताहतों की संख्या की जानकारी मिल सकेगी।
उन्होंने कहा, 'आग पर काबू पाने के बाद ही हम जोन के अंदर हताहतों की सही संख्या बता सकेंगे। हम आग के कारण की भी जांच करेंगे।
फिलहाल शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने के लिए एक निर्देश भी जारी किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: छठवें फेज की वोटिंग खत्म: लोकसभा की 58 सीटों पर 59% से ज्यादा मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 78.19 फीसदी वोट पड़े
आग बुझाने में आ रही दिक्कतें
उधर, आग (Fire In Rajkot) बुझाने वाली फायर फाइटर टीम के एक अन्य सदस्य आईवी खेर ने कहा कि, 'हमें सिर्फ गेमिंग जोन में आग लगने की सूचना मिली थी,
जिसके बाद हम घटनास्थाल पर फायरब्रिगेड भेज कर आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चल सका है। साथ ही हमें किसी भी लापता व्यक्ति के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है।
हम फिलहाल सिर्फ आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। गेमिंग जोन की अस्थायी संरचना ढहने और हवा की तेज गति के कारण आग (Fire In Rajkot) बुझाने में काफी दिक्कत हो रही है।'
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें