Advertisment

Fire in railway godown : मथुरा के रेलवे गोदाम में लगी आग,लाखों का माल खाक

Fire in railway godown : मथुरा के रेलवे गोदाम में लगी आग,लाखों का माल खाक Fire in railway godown: Fire in Mathura's railway godown, goods worth lakhs

author-image
Bansal News
Fire in railway godown : मथुरा के रेलवे गोदाम में लगी आग,लाखों का माल खाक

उत्तरप्रदेश। मथुरा जंक्शन के समीप रेलवे के एक गोदाम में शनिवार को आग लग जाने से लाखों रूपये का माल जल कर नष्ट हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।उनके अनुसार सुबह करीब नौ बजे कर्मियों ने पाया कि गोदाम में आग लग गई है और जबतक दमकल गाड़ियों को बुलाया गया तबतक आग भयानक रूप ले चुकी थी। मथुरा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि चार दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने में नौ घंटे से अधिक वक्त लगा।

Advertisment

अधिकारियों के मुताबिक आग बुझाने के लिए गोदाम की दीवार को तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया और शाम सात बजे तक आग बुझायी जा सकी। संभागीय रेल प्रबंधक कार्यालय( आगरा) के प्रवक्ता एस के श्रीवास्तव ने कहा कि इस घटना की सुपरवाइजर स्तर के अधिकारियों द्वारा जांच का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसका आकलन किया जा रहा है कि कितने का नुकसान हुआ है और रविवार तक यह पता चल जाने की संभावना है।

Indian Railways railway Godown Fire in Mumbai delhi godown fire file in kolkata chemical gowdown fire at paints godown fire blast in chemical godown fire breaks out in paint godown fire in delhi godown fire in ghaziabad godown fire in godown fire in jogeshwari fire in mumbai today fire mishap at nampally scrap godown in hyderabad furniture godown ghansoli raiway station godown fire kochi godown fire massive fire accident in godown scrap godown
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें