/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/fire.jpg)
फरीदाबाद। सेक्टर 27 में स्थित पेंट फैक्ट्री में भीषण आग (Faridabad Paint Factory)लगने की सूचना मिली। पेंट फैक्ट्री में लगी आग ने दूसरी फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया। फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक, आग लगने से एक मजदूर झुलसा है उसे सर्वोदय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां पर उसका इलाज चल रहा है। इससे पहले 23 फरवरी को भी फरीदाबाद की दो फैक्ट्रियों में आग लग गई थी। दोनों में ही रबड़ और प्लास्टिक का काम होता था. पहली आग एनएचपीसी चौक स्थित एक रबड़ कंपनी में लगी जबकि दूसरी सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र में थी।
बाहर निकलते वक्त सन्नी नाम का एक मजदूर आग की चपेट में आने (Faridabad Paint Factory) से बुरी तरह झुलस गया, जिसे सर्वोदय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। इस बीच सिक्योरिटी गार्ड ने फैक्ट्री के मालिकों, पुलिस और दमकल विभाग की जानकारी दे दी थी। दमकल विभाग की गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें