Kota Hostel Fire: कोटा में आज सुबह एक हॉस्टल में अचानक आग लग गई। इस समय हॉस्टल में करीब 70 छात्र मौजूद थे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग को बढ़ते देखकर हॉस्टल में मौजूद छात्र घबरा गए और कोचिंग छात्रों में भगदड़ मच गई।
जिनमे से दो छात्र अपने कमरे की खिड़की से नीचे कूद गया, जिससे वह घायल हो गया। इस समय सभी बच्चे दूसरी और तीसरी मंजिल पर थे।
2 छात्र हुए घायल
आग की तेजी से फैल रही लपटों के कारण छात्र घबरा गए। इस दौरान छात्रों ने खिड़की से चादर बांध-बांधकर बिल्डिंग से नीचे उतरने की कोशिश की। जिसमें छात्र पहली मंजिल से गिर गया। उसके पैर में चोट आई है।
वहीं एक और छात्र का दूसरी मंजिल से बाहर भागते समय सीढ़ियों पर पैर फिसल गया। जिसमें पैर फ्रैक्चर (Fracture)हो गाय। जिसे MBBS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
2 घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई गई आग
कोटा नगर निगम के CFO राकेश व्यास के अनुसार, हादसे के वक्त स्टूडेंट्स नींद के आगोश में थे। वहीं कुछ स्टूडेंट्स सुबह के समय पढ़ाई कर रहे थे, जिन्होंने अपनी खिड़कियों के बाहर आग की लपटें देखीं तो उन्हें हादसे का पता चला।
जानकारी मिलते ही कोटा फायर स्टेशन (Kota Fire Station) से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।
कुन्हाड़ी थाना पुलिस और दमकल विभाग (fire department) की टीम बिजली विभाग के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर (Transformer) में ब्लासट की जांच कर रहे हैं। पता लगाया जा रहा है कि हॉस्टल के अंदर लगे ट्रांसफार्मर के लिए परमिशन और NOC ली गई थी या नहीं।
फायर कर्मियों ने खिड़की में सीढ़ी लगाकर फंसे स्टूडेंट्स को रेस्क्यू किया। सभी बच्चे सुरक्षित हैं, जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन माली नुकसान काफी हुआ है।
सुरक्षित निकाल लिए गए सभी छात्र
आग की यह घटना कुन्हाड़ी इलाके में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की कई गाड़ियां पहुंची और सभी स्टूडेंट्स को सुरक्षित निकाल लिया गया। 7 स्टूडेंट्स के घायल होने की सूचना है जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CFO राकेश व्यास ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है। आग की वजह से बच्चे काफी डर गए हैं। सभी छात्रों को जरूरी मेडिकल सुविधा दी जा रही है।