Advertisment

मुंबई में कबाड़ की दुकान में लगी आग

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में मंगलवार सुबह कबाड़ की एक दुकान में आग लगने से तीन लोग झुलस गए। महानगरपालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

उन्होंने बताया कि दुकान में सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर आग लगी। यहां कई तरह के कबाड़ पड़े थे और सामानों को काटने में इस्तेमाल करने के लिए गैस सिलिंडर भी रखा था।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मियों ने सुबह 11 बजे इसे ‘लेवल-2’ का आग घोषित किया। इस घटना में झुलसे तीन लोगों को निकाय संचालित राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों की अभी प्रतीक्षा की जा रही है।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर 10 दमकल वाहन, पानी के टैंकर तथा एम्बुलेंस समेत अन्य जरूरी सामान भेजे गए हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश अभी जारी है। आग लगने के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

Advertisment

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें