Advertisment

इंदौर BJP कार्यालय में लगी आग: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण पर चल रहा था जश्न, छत पर पुराने सामान में चिंगारी से फैली आग

Fire in Indore BJP Office:पीएम मोदी के शपथ ग्रहण पर चल रहा था जश्न, सोफे पर गिरी चिंगारी से फैली आग, आग पर काबू का प्रयास

author-image
BP Shrivastava
इंदौर BJP कार्यालय में लगी आग: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण पर चल रहा था जश्न, छत पर पुराने सामान में चिंगारी से फैली आग

Fire in Indore BJP Office: इंदौर में जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय में रविवार, 9 जून की रात को आग लग गई। लोग नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान सादसा हुआ और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Advertisment

publive-image

बीजेपी कार्यालय के ऊपरी मंजिल में भड़की आग

जानकारी के मुताबिक आग बीजेपी कार्यालय (Fire in Indore BJP Office) के ऊपर वाली मंजिल में लगी, इसके बाद आग ने भीषण रूप ले लिया।

कार्यालय के नीचे बड़ा मार्केट है, जिसमें कई दुकानें हैं।

आग पर पौन घंटे में किया काबू

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

बिजली विभाग ने आग लगते ही सुरक्षा की दृष्टि से 11 केवीके दो फीडर बंद कर दिए थे।

Advertisment

छत पर रखे पुराने सामान से आग फैली

रविवार रात बीजेपी कार्यालय (Fire in Indore BJP Office) के बाहर नई सरकार के गठन का जश्न चल रहा था। देपालपुर विधायक पटेल अपने समर्थकों के साथ इसमें शामिल थे।

कार्यालय के बाहर सड़क पर जोरदार आतिशबाजी भी चल रही थी।

जश्न लगभग समाप्त होने को था कि आतिशबाजी से निकली चिंगारी कार्यालय की छत पर रखे झंडे बैनर पोस्टर, प्रचार सामग्री और पुराने सोफे पर जा गिरी।

publive-image

काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई

कार्यकर्ताओं ने छत से धुआं उठते देखा तो तुरंत वरिष्ठ नेताओं को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई,

Advertisment

लेकिन तब तक आग विकराल हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 35 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें: जम्मू- कश्मीर में आतंकी हमला: यूपी के 10 श्रद्दालुओं की मौत, आतंकियों ने ड्राइवर को गोली मारी, गहरी खाई में गिरी बस

हो सकता था बड़ा हादसा

आग (Fire in Indore BJP Office) लगने की खबर भी आग की तरह तेजी से अफसरों तक पहुंची। कुछ ही देर में पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Advertisment

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के मुताबिक निचली मंजिल पर रखी सामग्री की वजह से उन्हें छत तक पहुंचने में दिक्कत आई।

आज निचली मंजिल तक नहीं पहुंची वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें