Advertisment

गुना के मारकी मऊ पटाखा बाजार में भड़की आग: एक के बाद एक 30 दुकानों में भड़क उठी लपटें, 6 बाइक जलकर खाक

Fire In Guna Pataka Market: गुना के मारकी मऊ स्थित पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई है। आग ने एक के बाद एक कई दुकानों को चपेट में लिया है।

author-image
Rohit Sahu
गुना के मारकी मऊ पटाखा बाजार में भड़की आग: एक के बाद एक 30 दुकानों में भड़क उठी लपटें, 6 बाइक जलकर खाक

Fire In Guna Pataka Market: गुना के मारकी मऊ स्थित पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई है। आग ने एक के बाद एक कई दुकानों को चपेट में लिया है। जिसमें लाखों के पटाखे जल गए। आग की चपेट में पास खड़ी 6 बाइक भी आ गईं। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। घटना शाम के करीब 6 बजे हुई, दीवाली पर्व पर मारकी मऊ स्थित बाजार में पटाखों की दुकानें लगी हुई हैं। पटाखों की चिंगारी से आग एक के बाद एक 30 दुकानों तक पहुंच गई।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1850190404353687893

ग्राहक में अफरा तफरी मची

यहां एक दुकान में आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में ग्राहक और दुकानदार दोनों दहशत में आ गए। दुकानों के जलने के साथ ही बाहर खड़ी 6 बाइक भी आग की चपेट में आ गई। सूचना मिलने पर सिरसी पुलिस और दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। पटाखों की वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किलें आ रही हैं।

सभी 30 दुकानें जलकर खाक, किसी के पास नहीं था लाइसेंस

घटना में बड़ा अपडेट सामने आया है कि ये सभी दुकानें अवैध थीं. इनमें किसी के पास भी लाइसेंस नहीं था। तहसीलदार ने बताया कि आतिशबाजी की सभी दुकानें अवैध थी, जिनका कोई लाइसेंस नहीं था और अवैध रूप से इन्होंने अपनी दुकानें सजा रखी थी, जो कि आग की चपेट में आ गए। वहीं, दो लोगों आग बुझाने के प्रयास में घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए गुना जिला अस्पताल भेजा गया. वहीं, प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुटा हुआ है. एसडीएम तहसीलदार और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, और हालात का जायजा ले रहे हैं.

30 दुकानें जलकर खाक 6 बाइक भी जलीं; Fire In phataka shop Phataka shops in guna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें