/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-02-06-at-7.59.07-PM.jpeg)
हाइलाइट्स
हरदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट
13 लोगों की मौत
जांच समिति गठित
मृतकों को 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान
Harda Factory Blast: मंगलवार सुबह 11 बजे हरदा की पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने के बाद एक बड़ा ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं।ये घटना मगरधा रोड की फैक्ट्री की है, जहां ये आग लगी। इस हादसे पर पीएम से लेकर राष्ट्रपति तक ने दुख जताया है। एमपी सरकार ने इस घटना को लेकर 3 सदस्यीय जांच समिति का भी गठन किया है।
भोपाल से भी हरदा 108 एम्बुलेंस भेजी जा रही है। 10 से 12 गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया जा रहा है। पहला ब्लास्ट 11.40 बजे हुआ।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/harda-factory-blast-update.-2-859x540.jpg)
12.03 AM
हरदा हादसे को लेकर कांग्रेस ने गठित की जांच कमेटी
Congress formed a committee: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने जांच कमेटी गठित की है। जांच कमेटी हरदा से कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने की अध्यक्षता में बनाई गई है। यह जांच समिति तीन दिन में रिपोर्ट तैयार प्रस्तुत करेगी। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-06-at-11.48.46-PM-393x559.jpeg)
10.20 PM
हरदा घटनाक्रम में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Harda Factory Blast: हरदा घटनाक्रम में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें, कि थाना सिविल लाइन जिला हरदा में धारा 304, 308, 34 IPC और धारा 3 विस्फोटक अधिनियम कायम कर आरोपी राजेश अग्रवाल, सोमेस अग्रवाल और रफीक खान को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है और मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।
09.20 PM
हरदा फैक्ट्री मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Factory Owner Arrested: पुलिस सूत्रों के मुताबिक हरदा पटाखा फैक्ट्री के मालिक राजेश अग्रवाल हादसे के बाद फरार हो गए थे। जब राजेश अग्रवाल उज्जैन के रास्ते निकले तो मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश और दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे से आगे बढ़ रहे थे। तभी पुलिस ने मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद मक्सी में दबिश दी। लेकिन अग्रवाल वहां से निकल चुके थे। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर में हाईवे पर राजेश अग्रवाल को पकड़ लिया।
07.45 PM
हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचे सीएम मोहन, हरदा हादसे के घायलों से की मुलाकात; कल हरदा जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार शाम को हरदा हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। आपको बता दें कि हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में घायल हुए कुछ लोगों को हमीदिया हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया है। सीएम मोहन यादव इन घायलों से मिलने हॉस्पिटल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में पहुंचे और उनका हाल-चाल पूछा।
CM ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को घायलों के अच्छे से इलाज के आदेश भी दिए। हमीदिया पहुंचे सीएम मोहन ने बयान दिया है कि वो कल हरदा जाएंगे, उन्होंने ये भी कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1754875966449475752?s=20
5.56 PM
हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट हादसे को लेकर बनाई गई तीन सदस्यीय जांच समिति
हरदा जिले के बैरागढ़ गांव में पटाखा फैक्ट्री में हुई विस्फोट की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। ये कमेटी घटना के सभी कारणों की डिटेल में जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी। तीन सदस्यीय इस कमेटी में प्रमुख सचिव (गृह) संजय दुबे, एडीजी इंटेलीजेंस जयदीप प्रसाद और लोक निर्माण विभाग के सचिव आर के मेहरा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/GFpwjWZXYAASkkC-407x559.jpg)
4.20 PM
हरदा पटाखा फैक्ट्री हादसे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के हरदा में आग लगने से अनेक लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1754814153737355428
4.00 PM
घटना को लेकर मोहन यादव का बड़ा बयान, कहा दोषियों को बख्शेंगे नहीं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरदा आगजनी की घटना को लेकर छिंदवाड़ा जिले में रात्रि प्रवास कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। मामले को लेकर उन्होंने कहा है कि राहत कार्य और घायलों को उपचार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने कहा है कि आगजनी की घटना के दोषियों को नही छोड़ेंगे। इस मामले में राज्य सरकार द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। राहत कार्य और घायलों को उपचार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1754814625810690052
3.45 PM
हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूँ। उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों। स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को एक लाख रुपये दिये जायेंगे.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/harda-factory-blast-1.jpg)
3.27 PM
घायलों का इलाज कराएगी सरकार, सीएम मोहन यादव ने केंद्र को दी घटना की जानकारी
सीएम मोहन यादव ने हरदा चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की जानकारी केंद्र को दी गई है।
3.17 PM
कुछ देर में हमीदिया पहुंचेगी एंबुलेंस
घायलों को लेकर दो एंबुलेंस भोपाल के लिए रवाना हो गई हैं.
3.12 PM
हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट में जांच समिति गठित
हरदा में हुए फैक्ट्री ब्लास्ट जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। IAS मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में जांच की जाएगी। इसके लिए तैयार की गई टीम में IAS अजीत केसरी, संजय दुबे, नीरज मंडलोई, IPS अरविंद कुमार, आलोक रंजन भी समिति के सदस्य होंगे।
3.00 PM
कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप पहुंचे हरदा
कैबिनेट मंत्री राव उदयप्रताप सिंह और प्रद्युमन सिंह तोमर हैलीकॉप्टर से हरदा पहुंच गए हैं। वे यहां रेस्क्यू आपरेशन की जानकारी ले रहे हैं। भोपाल से सीएम मोहन यादव पल-पल का अपडेट ले रहे हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1754791132079280558
2.40 PM
हरदा से घायलों को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंची एंबुलेंस, दो रास्ते में
हरदा से पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट में घायल हुए लोगों को लेकर एक ऐंबुलेंस भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि दो एंबुलेंस अभी रास्ते में हैं।
2.20 PM
सीएम मोहन यादव ने किया मृतकों को 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1754795732534526441
हरदा हादसे में घायलों के लिए सीएम मोहन यादव ने चार-चार लाख रुपए की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है।
2.15 PM
हरदा से भोपाल के बीच बनाया जा रहा ग्रीन कॉरिडोर
हरदा ताजा अपडेट के अनुसार हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। पटाखा फैक्ट्री के घायलों को इसी कॉरिडोर से भोपाल के हमीदिया अस्पताल और एम्स भोपाल लाया जाएगा। सीएमएचओ हरदा डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में घायल हुए 7 लोगों को हरदा जिला अस्पताल से भोपाल के हमीदिया अस्पताल रैफर किया गया। हरदा सहित आसपास के जिलों से करीब 114 एंबुलेंस को रवाना किया गया है।
2.05 PM
सीएम मोहन यादव ने आपात बैठक में दिए निर्देश
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए इस ब्लास्ट को लेकर सीएम मोहन यादव ने मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है
हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं।
हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/harda-fire-cm-2-839x559.jpg)
भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और aiims भोपाल में बर्न यूनिट को तैयारी रखने के निर्देश दिया है।
होशंगाबाद में भी अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई।
हरदा में होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं।
हरदा में 20 एम्बुलेंस मौजूद हैं। 50 और पहुंच रही है। भोपाल, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद भेरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों तथा संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा भेजे जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री यादव ने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। NDRF, SDRF की टीमों को भेजा जा रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/harda-fire-news-cm-aapat-baithak-839x559.jpg)
2.00 PM
इंदौर से 20 ICU एंबुलेंस हरदा के लिए रवाना
इंदौर से हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के घायलों को इलाज और उन्हें लाने के लिए 20 ICU एंबुलेंस हरदा के लिए रवाना हो गई हैं। कलेक्टर आशीष सिंह एमवाय हॉस्पिटल पहुंचे हैं। जहां उन्होंने बर्न यूनिट का निरीक्षण किया। इसके ​अलावा फायर फाइटर की टीम भी हरदा के लिए रवाना हुई है। शासकीय और प्राइवेट अस्पताल में बर्न यूनिट को तैयार किया गया है। यहां 200 बर्न यूनिट बेड बनाने की तैयारी है।
1.55 PM
गृह सचिव ने दिए जांच के आदेश
1.51 PM
कलेक्टर आशीष सिंह ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, 200 बर्न यूनिट तैयार
भोपाल में घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके लिए अस्पतालों की 200 बर्न यूनिट को तैयार रखा गया है। इसे लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने भी अस्पतालों का निरीक्षण किया है।
1.46 PM
भोपाल से हरदा के लिए ग्रीन कॉरिडोर
जानकारी के अनुसार घायलों को भोपाल में जल्द से जल्द रैफर करने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। भोपाल-राजधानी भोपाल में हरदा से घायलों को लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बन रहा है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि भोपाल में सारी तैयारियाँ पूरी हैं। यहां से 20 एंबुलेंस भोपाल से हरदा रवाना हो गई हैं। यहां से 4 से 5 डॉक्टरों की टीम भी रवाना हुई है। इसके अलावा 3 फ़ायर ब्रिगेड की टीम रवाना हुई हैं।
1.40 PM
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने किया ट्वीट
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/umang-sighar-tweet-on-harda-fire-news-304x559.jpg)
1.35 PM
कलेक्टर ने की 6 लोगों की मौत की पुष्टि
हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है। साथ ही इसमें करीब 56 लोगों के घायल होने की भी बात उन्होंने कही है।
1:30 PM
आग पर पाया काबू
ताजा अपडेट के अनुसार कुल 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
1:28 PM
भोपाल से फायर ब्रिगेड रवाना
हरदा में फेक्टरी में भीषण ब्लास्ट में आग पर काबू पाने के लिए भोपाल से फायर ब्रिगेड की टीम रवाना हो गई है।
1.19 PM
अवैध रूप से संचालित हो रही थी फैक्टरी
हरदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है ये फैक्टरी अवैध रूप से संचालित हो रही थी। नगर पालिका के क्षेत्र के अंतर्गत बैरागढ़ एरिया के अंतर्गत इसे संचालित किया जा रहा था। इसके पहले की फैक्टरी सील हो चुकी थी। यहां पहले भी दो से तीन लोगों की मौत हुई थी।
1.01 PM
भोपाल में अलर्ट, एम्स और हमीदिया अस्पताल में रिजर्व किये बेड
एम्स और हमीदिया अस्पताल में अलर्ट जारी किया है। एम्स और हमीदिया अस्पताल में बेड रिजर्व किये गए हैं। भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है। इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा जा रहा है। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी पूरे मामले को लेकर निगरानी कर रहे हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1754757214265311581
1.08 PM
भोपाल में सीएम यादव ने बुलाई आपात बैठक
घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने आधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। जिसके बाद इस मामले को लेकर अपडेट लिया जा रहा है।
1.06 PM
सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर घटना पर जताया दुख, अधिकारियों को दिए निर्देश
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लिया है।
उन्होंने कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, ACS श्री अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। #NDRD, #SDRF की टीमों तथा आस - पास…— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 6, 2024
नर्मदापुरम से डाक्टरों व पुलिस की टीम भेजी
हादसे में घायलों को इलाज के लिए नर्मदापुरम जिले से तीन एंबुलेंस वा डाक्टरों की टीम रवाना की गई है। कलेक्टर सोनिया मीना के अनुसार जरूरत पड़ी तो और एंबुलेंस भेजी जाएगी। हरदा जिला प्रशासन के संपर्क में भी लगातार बने हुए हैं। आईजी इरशाद वली के आदेश पर नर्मदापुरम से 50 पुलिस कर्मियों का बल रवाना किया गया है। तो वही सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन के आईजी रिजर्व बल को रवाना कर दिया गया है।
1.00 PM
घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया
फैक्ट्री में भीषण आग के बाद घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। तो वहीं कुछ लोगों की मौत की भी खबर सामने आ रही है। फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के बाद एक के बाद एक धमाके होते रहे।
शहर में मगरधा रोड पर स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। .फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए रखे बारूद के संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी वजह से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागते नजर आए। फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/fire-in-harda-1-1-859x387.jpg)
हरदा से 15 किमी दूर टिमरनी तक धमाके की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद हरदा शहर के घंटाघर के पास के इलाकों में दुकान और घरों में दरार आई है।
हरदा के समाजसेवी ब्ल्ड डोनेशन के लिए जिला अस्पताल पहुंचने लगे हैं। लोगों से अपील की गई है कि घंटाघर सहित अन्य बाजार के इलाकों में सड़क पर वाहन या ढेला खड़े न करें, ताकि एंबुलेंस और फायर बिग्रेड तेजी से राहत कार्य में लग सके।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस श्री अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से रजाने के निर्देश दिए हैं।
12: 49 PM
मंत्री रवाना
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस श्री अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से रजाने के निर्देश दिए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/fire-in-harda-6-859x387.jpg)
12:51 PM
अस्पतालों को निर्देश
भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा गया है। इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा जा रहा है। राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
12.49 PM
हरदा में ब्लास्ट, 10 किमी दूर तक सुनाई दिए धमाके, कई लोगों की मौत, 100 से ज्यादा मकान कराए खाली
जानकारी के अनुसार ब्लास्ट (Harda Factory Blast) इतना भयंकर था, कि इसकी आवाज 10 किमी दूर तक सुनाई दी। इस धमाके से कई लोगों की मौत हो गई है। घटना से 50 से ज्यादा घरों में आग लगी है। इसके बाद धमाके के बाद भगदड़ मच गई है। घटना के बाद प्रशासन ने 100 से ज्यादा घर खाली कराए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/fire-in-harda-7-859x540.jpg)
पांच साल पहले भी लगी थी आग, 4 लोग की हुई थी मौत
जानकारी के अनुसार पांच साल पहले भी राजू अग्रवाल की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 4 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद राजू अग्रवाल ने घर से काम करना शुरू किया था। तीन साल पहले घर में आग लगने से दो की मौत हुई थी।
सीएम यादव ने जानकारी के लिए अधिकारियों को किया तलब
इस घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी लेने के लिए तलब किया है। इसके बाद मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर हरदा जा रहे हैं। कैबिनेट बैठक में सीएम मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं।
राजू अग्रवाल की बताई जा रही फटाखा फैक्ट्री
जानकारी के अनुसार ये फटाखा फैक्ट्री राजू अग्रवाल की बताई जा रही है। जिसके बाद हरदा में आसपास के मकान धमाके की वजह से गिरे हैं। घटना की वजह से लोग हताहत हुए हैं। धमाका लगातार बढ़ता जा रहा है। किसी की हिम्मत नहीं हो पा रही है कि फैक्ट्री के आसपास पहुंचा जा सके। घटना स्थल पर जिले की दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने का काम लगातार जारी है।
सरकारी अस्पताल में घायलों को भेजने का काम जारी
हादसे में घायल लोगों को तुरंत पास के सरकारी अस्पताल में भेजने का काम जारी है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। प्राथमिक तौर पर सभी को अस्पताल भेजा जा रहा है।
परिजनों के पहुंचने का सिलसिला जारी
घटना की सूचना मिलने के बाद फैक्ट्री में घायल लोगों के परिजनों के मिलने का सिलसिला जारी है। सभी को अस्पताल पहुंचाने की जद्दोजहद जारी है। एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें