Advertisment

Fire in Crackers Factory: पटाखा फैक्ट्री में आग के बाद हुआ धमाकेदार ब्लास्ट, हादसे में 10 लोग झुलसे

Fire in Crackers Factory: पटाखा फैक्ट्री में आग के बाद हुआ धमाकेदार ब्लास्ट, हादसे में 10 लोग झुलसे, Fire in Crackers Factory there was a blast 10 people were scorched in the accident

author-image
Shreya Bhatia
Mumbai Fire: परफ्यूम की फैक्टरी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र। पालघर में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग की वजह से फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं। पटाखा फैक्ट्री ( firecracker factory ) में आग की जानकारी मिलने के बाद दमकल की सिर्फ एक गाड़ी मौके पर अब तक पहुंच पाई है। कंपनी में लगी आग में 10 लोगों के झुलसने की जानकारी है। जिसमें से एक जख्मी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार जे लिए अस्पातल में भर्ती करवाया गया है। कंपनी में आग ( Fire ) लगने से हड़कंप मचा हुआ है। फैक्ट्री में धमाके की कई किलोमीटर दूर तक आवाज सुनने के बाद लोग दहशत में हैं। फिलहाल आग को बुझाने का काम जारी है।

Advertisment

पालघर के डहाणू तहसील में विशाल फायर वर्क्स नाम की पटाखा कंपनी में ये आग लगी हैं। डहाणू हाईवे से करीब 15 किलोमीटर दूर जंगल में ये कंपनी बनी हुई है। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि अभी तक सिर्फ एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि 10 लोगों के आग में झुलसने की जानकारी है।

Maharashtra palghar महाराष्ट्र Palghar Aag Palghar Fire Palghar firecracker factory Palghar firecracker factory fire पालघर पालघर आग पालघर पटाखा फैक्ट्री पालघर में धमाका
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें