Advertisment

Hyderabad fire death: बच्चे के साथ सो रहे मां-बाप की भी मौत; हैदराबाद में आवासीय परिसर की घटना

हैदराबाद। Hyderabad fire death:  हैदराबाद में रविवार तड़के एक आवासीय परिसर में आग लगने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कुशाईगुड़ा इलाके में स्थित लकड़ी के डिपो में तड़के करीब चार बजे आग लगी और यह धीरे-धीरे आसपास की इमारतों में फैल गई।

author-image
Bansal News
Hyderabad fire death: बच्चे के साथ सो रहे मां-बाप की भी मौत; हैदराबाद में आवासीय परिसर की घटना

हैदराबाद। Hyderabad fire death:  हैदराबाद में रविवार तड़के एक आवासीय परिसर में आग लगने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कुशाईगुड़ा इलाके में स्थित लकड़ी के डिपो में तड़के करीब चार बजे आग लगी और यह धीरे-धीरे आसपास की इमारतों में फैल गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Indians Death In Dubai: दुबई में चार भारतीयों की मौत; इमारत में आग लगने से गईं 16 जानें

पहली मंजिल तक फैली आग

पुलिस के मुताबिक आग एक आवासीय इमारत की पहली मंजिल तक फैल गई, जहां एक दंपत्ति और उनके बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Karnataka: राहुल गांधी कर्नाटक के कोलार जाएंगे, यहीं की थी मोदी उपनाम पर टिप्पणी

Advertisment

सुबह करीब 4 बजे लगी आग

जानकारी के मुताबिक यह आग सुबह के समय करीब 4 बजे लगी। इस दौरान अपने बच्चे के साथ एक दंपती सो रहे थे, लेकिन जब तक उन्हें आग लगने की भनक लगी तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तीनों की आग में झुलसे से दर्दना मौत हो गई। तीनों के शवों के लिए गांधी अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें- Jharkhand Rape News: राजधानी रांची के पास लातेहार में 10 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म-हत्या

दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं

जैसे ही आसपास के लोगों की बिल्डिंग में आग लगने की जानकारी लगी तो सभी ने इसकी सूचना प्रशासन और दमकल विभाग को दी। दमकल की चार गाड़ियां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाई। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: केजरीवाल का आरोप; भाजपा ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया

Hyderabad Hyderabad fire Hyderabad fire death residential complex fire sleeping child parents died
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें