MP NEWS: भाण्डेर के लहार रोड पर पंडोखर से करीब 5 किलोमीटर आगे रामनेर गांव में आज मंगलवार दोपहर में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग से लगभग 250 बीघा क्षेत्रफल में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
मौके पर काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची घंटों प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक बहुत बड़े चित्र में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। वहीं फायर बिग्रेड वाहन देरी से पहुँचने के कारण नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।
जाम की सूचना लगते ही मौके पर पहुँचे भांडेर एसडीएम इकवाल मोहम्मद व पंडोखर थाना प्रभारी अजय अम्बे की समझाईश पर ग्रामीणों ने बंद रास्ते के जाम को खोला। फिलहाल आग का लगने का कारण पता नही चल सका।
ग्रामीणों का कहना है कि आग कैसे लगी इसका कारण अभी अज्ञात है। इस आगजनी से गांव के लगभग एक दर्जन से अधिक किसान प्रभावित हुए है। वही मौके पर मौजूद अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे है। पीड़ित किसानों ने ऐसी घटना भविष्य में ना हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जाने सहित सरकार से मुआवजे की मांग की है।
यह भी पढ़ें…
Twitter: ट्विटर अब कंपनी नहीं, इस कंपनी में हुआ विलय