Advertisment

Fire in Furniture Shop: फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप, दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

Fire in Furniture Shop: फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप, दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, fire broke out in the furniture factory 8 fire tenders were engaged

author-image
Shreya Bhatia
Fire in Furniture Shop: फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप,  दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

नई दिल्ली। (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर में टिम्बर मार्केट में फर्नीचर की एक दुकान में मंगलवार को तड़के आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्हें तड़के करीब तीन बजे आग लगने की जानकारी देने के लिए फोन आया था, जिसके बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग पर चार घंटे में काबू पा लिया गया था।

Advertisment

सफदरजंग अस्पताल कैंटीन में भी आग

सफदरजंग अस्पताल में भी सोमवार सुबह आग लग गई। हालांकि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। घटनास्थल को फिलहाल सील कर दिया गया है। इस घटना में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।आठ घंटे तक अस्त-व्यस्त रहा इमरजेंसी वार्डएम्स इमरजेंसी वार्ड में आग लगने से करीब आठ घंटे तक अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं बाधित रहीं।

News state hindi news हिंदी न्यूज़ national news Delhi News दिल्‍ली न्‍यूज delhi top delhi police Delhi crime new-delhi-city-crime Delhi Fire News A fire broke out at furniture shop in Kirti Nagar area fire broke out fire in furniture shop
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें