नई दिल्ली। (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर में टिम्बर मार्केट में फर्नीचर की एक दुकान में मंगलवार को तड़के आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्हें तड़के करीब तीन बजे आग लगने की जानकारी देने के लिए फोन आया था, जिसके बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग पर चार घंटे में काबू पा लिया गया था।
A fire broke out at a furniture shop in Kirti Nagar area at around 3 am today. Eight fire tenders rushed to the spot and doused the fire in the next 4 hours. No casualty reported: Delhi Fire Department
(Early morning visuals from the spot) pic.twitter.com/cJMrB9oV1E
— ANI (@ANI) June 29, 2021
सफदरजंग अस्पताल कैंटीन में भी आग
सफदरजंग अस्पताल में भी सोमवार सुबह आग लग गई। हालांकि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। घटनास्थल को फिलहाल सील कर दिया गया है। इस घटना में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।आठ घंटे तक अस्त-व्यस्त रहा इमरजेंसी वार्डएम्स इमरजेंसी वार्ड में आग लगने से करीब आठ घंटे तक अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं बाधित रहीं।