/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/durga-puja-1.jpg)
सातारा। महाराष्ट्र के सतारा जिले में दशहरा के दिन देवी दुर्गा की प्रतिमा की विसर्जन यात्रा के दौरान जनरेटर में आग लग गई जिससे नौ बच्चे झुलस गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है।
यह घटना मशहूर हिल स्टेशन महाबलेश्वर के कोली आली इलाके में मंगलवार शाम को हुई। पुलिस के अनुसार, जनरेटर उस वाहन पर रखा हुआ था जिस पर देवी दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए लेकर जाया जा रहा था।
महाबलेश्वर थाने के एक अधिकारी ने कहा, ''जनरेटर के ज्यादा गर्म हो जाने से उसमें आग लग गई। पास ही पेट्रोल का कनस्तर रखा था जिससे आग बढ़ गई। इस दौरान वाहन पर बैठे नौ बच्चे झुलस गए। बच्चों को तुरंत सतारा और पुणे के अस्पताल ले जाया गया।'' पुलिस अधीक्षक समीर शेख ने बताया कि बच्चों की हालत स्थिर है और उनका अलग-अगल अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Aashiqui 3: कार्तिक के साथ तारा सुतारिया नहीं होगी लीड एक्ट्रेस, कुछ सच तो कुछ कोरी अफवाह साबित
Deficiency Of Iron In Kids: बच्चों में इस वजह से हो रही आयरन की कमी, पेरेंट्स ना करें अनदेखा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें